
बांग्लादेश बवाल पर यूनुस सरकार का बड़ा बयान, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Bangladesh Latest News In Hindi: बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता और हिंसक घटनाओं के बीच मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने शुक्रवार को अपना पहला आधिकारिक बयान जारी किया। सरकार ने देश में हो रही भीड़ हिंसा, धमकी, आगजनी और संपत्ति के विनाश की कड़ी और स्पष्ट शब्दों में निंदा की और नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की।
अंतरिम सरकार ने कहा कि वर्तमान समय बांग्लादेश के इतिहास का एक बेहद महत्वपूर्ण मोड़ है और इसे अराजकता फैलाने वाले कुछ असामाजिक तत्वों के हाथों पटरी से उतरने नहीं दिया जा सकता। सरकार के अनुसार, हिंसा और भय का माहौल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है खासकर तब जब देश आगामी चुनावों की ओर बढ़ रहा है।
युनूस सरकार ने सभी नागरिकों से भीड़ हिंसा के हर रूप का विरोध करने का आह्वान किया। बयान में कहा गया कि शांति, संयम और जिम्मेदारी ही उस सपने की रक्षा कर सकती है जिसके लिए शहीद शरीफ उस्मान हादी ने अपने प्राणों की आहुति दी। सरकार ने कहा कि उनके बलिदान का सम्मान तभी संभव है जब समाज नफरत और उकसावे को पूरी तरह खारिज करे।
अंतरिम सरकार ने पत्रकारों पर हो रहे हमलों पर भी कड़ा रुख अपनाया। ‘द डेली स्टार’, ‘प्रोथोम आलो’ और ‘न्यू एज’ के पत्रकारों के प्रति समर्थन जताते हुए सरकार ने कहा कि पत्रकारों पर हमले सीधे तौर पर सत्य और लोकतंत्र पर हमले हैं। सरकार ने भरोसा दिलाया कि पत्रकारों के खिलाफ हिंसा के मामलों में पूर्ण न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
बयान में मयमनसिंह में एक हिंदू व्यक्ति की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की भी तीखी निंदा की गई। सरकार ने स्पष्ट किया कि नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और इस जघन्य अपराध के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सरकार ने इसे सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने की कोशिश बताया।
यह भी पढ़ें:- दुकान पर बैठकर चाय पी रहे पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बांग्लादेश में बिगड़े हालात
इससे पहले गुरुवार देर रात एक फेसबुक पोस्ट में भी हिंसा को लेकर चेतावनी दी गई थी। पोस्ट में कहा गया कि कुछ समूह जानबूझकर विनाश और आगजनी के जरिए बांग्लादेश को एक अप्रभावी राज्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार ने लोगों से अपील की कि वे फरवरी में होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह समझें कि अशांति से वास्तव में किसे फायदा होगा। अंतरिम सरकार ने अंत में नागरिकों से सरकार के साथ सहयोग करने, हिंसा से दूर रहने और देश में स्थिरता बनाए रखने की अपील की ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुरक्षित रखा जा सके।






