डोनाल्ड ट्रंप, (अमेरिकी राष्ट्रपति)
Donald Trump’s Ultimatum to Hamas: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पीस प्लान को लेकर हमास को फाइनल अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने कहा कि हमास को इस मामले में देरी नहीं करनी चाहिए, उसे तुरंत फैसला लेना होगा, वरना सभी शर्तें खत्म मानी जाएंगी। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि मैं किसी भी देरी को बर्दाश्त नहीं करूंगा। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि वह किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वह लड़ाई बंद कर दे और हथियार डाल दे, वरना सारी उम्मीदें धरी की धरी रह जाएंगी। ट्रंप ने ये भी आश्वासन दिया कि इस नाजुक समझौते में इजरायल और हमास दोनों को शामिल रखा जाएगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर अपने पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि मैं इस बात की सराहना करता हूं कि इजराइल ने बंधकों की रिहाई और शांति समझौते को पूरा करने का मौका देने के लिए बमबारी अस्थायी रूप से रोक दी है। हमास को जल्दी कदम उठाने होंगे, वरना सारी उम्मीदें धरी की धरी रह जाएंगी। मैं किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा, और न ही ऐसा कोई परिणाम स्वीकार करूंगा, जिससे गाज़ा फिर से खतरे में पड़ जाए। इसे जल्द से जल्द पूरा करें। सभी के साथ उचित व्यवहार किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने बयान दिया था कि हमास को रविवार शाम 6 बजे तक इजरायल के साथ शांति समझौता करना होगा, और चेतावनी दी कि ऐसा नहीं किया तो सब कुछ बिगड़ जाएगा। ट्रंप ने कहा कि हमास को उनकी शांति योजना स्वीकार करने, इजरायली बंधकों को रिहा करने का यह आखिरी मौका है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी न किसी तरह शांति स्थापित होगी।
ये भी पढ़ें: पुतिन की फौज ने यूक्रेन पर बरपाया कहर! दो पैसेंजर ट्रेनों को बनाया निशाना, जेलेंस्की ने दिखाया VIDEO
फिलिस्तीनी मीडिया के अनुसार ट्रंप ने हमास को चेतावनी गाजा शहर में इजरायली हवाई हमले में 10 लोगों की मौत के बाद दी। हालांकि इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने इस हवाई हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की। द टाइम्स ऑफ इजरायल के हवाले से सैन्य सूत्रों ने कहा कि IDF अभी भी रक्षात्मक अभियान चला रहा है, हालांकि उसने गाजा पट्टी में अपने आक्रमण को रोक दिया है।