गाजा में फिलिस्तीनियों पर इजरायल ने बरसाई गोलियों (फोटो- सोशल मीडिया)
Israel Attack on Gaza: इजराइल गाजा में लगातार हमले कर रहा है। रविवार को अलग-अलग जगहों पर मनवीय मदद पाने का इंतजार कर रहें लोगों पर गोलीबारी की गई। जिसमें 73 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय और स्थानीय अस्पतालों ने दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय और स्थानीय अस्पतालों के अनुसार, सबसे अधिक मौतें उत्तरी गाजा में हुईं, जहां इजराइल के साथ लगने वाली जिकिम क्रॉसिंग के जरिये उत्तरी गाजा में आ रही राहत सामग्री का इंतजार कर रहे कम से कम 67 फलस्तीनी मारे गए। अस्पतालों के अनुसार, 150 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि लोगों की मौत इजराइली सेना की गोलीबारी से हुई या किसी हथियारबंद गुट ने उन्हें निशाना बनाया। हालांकि, कुछ चश्मदीदों का कहना है कि भीड़ पर इजराइली सेना ने भी गोली चलाई थी।
उत्तरी गाजा में जिनकी जान गई, वे ‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फंड’ (GHF) के मदद वितरण केंद्रों के पास नहीं मारे गए। यह संस्था अमेरिका और इजराइल की ओर से समर्थित है और फिलिस्तीनियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराती है। चश्मदीदों और स्वास्थ्यकर्मियों का दावा है कि इस संस्था से मदद लेने की कोशिश के दौरान पहले भी सैकड़ों लोग इजराइली फायरिंग में मारे जा चुके हैं।इजराइली सेना ने रविवार को हुई इन मौतों पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
सेना ने मध्य गाजा के कुछ हिस्सों को खाली करने का आदेश जारी किया है। ये वे इलाकें हैं जहां अब तक बड़े पैमाने पर जमीनी कार्रवाई नहीं हुई थी। इस आदेश के चलते दीर अल बलाह और दक्षिणी शहरों राफा व खान यूनिस के बीच संपर्क बाधित हो सकता है।
इजराइल ने यह चेतावनी ऐसे वक्त पर दी है जब युद्धविराम को लेकर हमास के साथ उसकी बातचीत कतर में चल रही है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों के मुताबिक बातचीत में कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कई बार कह चुके हैं कि गाजा में सैन्य दबाव बढ़ाकर हमास पर दबाव बनाया जाएगा, हालांकि महीनों से वार्ता लगभग ठप पड़ी है। इस महीने की शुरुआत में इजराइली सेना ने दावा किया था कि वह गाजा पट्टी के 65% से अधिक हिस्से पर नियंत्रण हासिल कर चुकी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)