डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- सोशल मीडिया)
Trump Tariff Threat: अमेरिका और जापान के बीच अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील साइन हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर खुशी जाहिर की है। साथ ही ट्रंप ने जापान के साथ हुए डील के बहाने दुनिया के सभी देशों को धमकी दी है। उन्हें कहा कि वो टैरिफ तभी कम करेगें जब देश उनके साथ डील पर साइन करेंगे।
ट्रंप ने बुधवार को जापान के साथ हुए समझौते की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें कुल 550 अरब डॉलर का निवेश शामिल है। उन्होंने इस डील को ऐतिहासिक करार देते हुए खुशी जताई कि जापान पहली बार अमेरिका के लिए अपने बाजार खोल रहा है।
देशों को खोलने होंगे बाजार: ट्रंप
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर जापान का उदाहरण देते हुए उन देशों को चेतावनी दी, जिनके साथ अमेरिका का अब तक व्यापार समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “मैं टैरिफ तभी हटाऊंगा जब कोई देश अपने बाजार को खोलने के लिए तैयार होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो और भी ज्यादा टैरिफ लगाए जाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “जापान ने पहली बार अमेरिका के लिए अपने बाजार खोले हैं, जिससे हमारे व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी। टैरिफ एक बहुत बड़ी ताकत है। इसके बिना अन्य देशों को अपने बाजार खोलने के लिए तैयार करना लगभग नामुमकिन है।”
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि वे बड़े देशों को अमेरिका के लिए अपने बाजार खोलने के लिए मना सकें, तो वे हमेशा टैरिफ में रियायत देने को तैयार रहेंगे। उन्होंने टैरिफ को अमेरिका की एक “ताकत” बताया और कहा कि इनके बिना अन्य देशों को अपने बाजार खोलने के लिए राजी करना बेहद मुश्किल है।
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अमेरिका-जापान व्यापार समझौते से लाखों नौकरियों का सृजन होगा, जो पहले कभी नहीं हुआ। उनके मुताबिक, इस समझौते से होने वाला लगभग 90 फीसदी लाभ अमेरिका को मिलेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जापान 15 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने पर भी सहमत हो गया है।
ये भी पढ़ें: भाड़ में जाओ इंडियंस… ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र हुआ नस्लीय हमला- VIDEO
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है। बातचीत के सिलसिले में अमेरिका गया भारतीय प्रतिनिधिमंडल वापस लौट चुका है। अब अमेरिका का प्रतिनिधिमंडल अगस्त के दूसरे सप्ताह में भारत आएगा।