अमेरिका का सीरिया पर आक्रमण
वाशिंगटन: अमेरिका ने सीरिया पर हमला किया है। अमेरिकी सेना ईरान समर्थित मिलिशिया के ठिकानों को निशाना बनाया है। यूएस सेंट्रल कमांड ने इसकी जानकारी दी।
अमेरिका ने ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा पिछले 24 घंटे में उसके कर्मियों पर किए गए हमले का जवाब दिया है। जवाब में सोमवार को सीरिया के दो स्थानों पर नौ ठिकानों पर हमले किए।
ये भी पढ़ें:-तीसरी बार मॉरीशस की सत्ता संभालेंगे मॉरीशस के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम, PM मोदी ने दी जीत की बधाई
हमलों में कोई भी अमेरिकी कर्मी घायल नहीं हुआ। सोमवार देर शाम तक पेंटागन ने न तो यह जानकारी दी कि सीरिया में अमेरिका के किन स्थानों पर हमला किया और न ही यह बताया कि बदले में अमेरिका ने किन स्थलों पर हमला किया।
This evening, Iran-backed militias launched an attack on the American forces’ base at the al-Omar oil field in eastern Syria.
Now is not the time for them to grow overly confident. pic.twitter.com/ZBAUxZ4ow7
— Open Source Intel (@Osint613) November 10, 2024
सीरिया में अमेरिका के 900 कर्मी तैना
सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में सहयोगी बलों की सहायता करने के लिए अमेरिका के लगभग 900 कर्मी तैनात हैं। फरवरी में उसने जॉर्डन में ड्रोन हमले के जवाब में सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमला किया था, जिसमें तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।
ये भी पढ़ें:-राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के हाथ लगा न्यूक्लियर फुटबॉल, जानें क्या है इसकी खासियत
इजरायल में सात अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले के बाद से जवाब में इजरायल का गाजा में हमास के खिलाफ बड़ा सैन्य कार्रवाई जारी है। अब इजरायल के बड़े सैन्य अभियान के बाद से हमास के साथ संबद्ध ईरान समर्थित लड़ाकों ने इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर ड्रोन और रॉकेट दागकर हमले किए हैं।