यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की
कीव: माॅस्को में हुए बम ब्लास्ट में रूस के न्यूक्लियर चीफ की मौत पर यूक्रेन ने बयान जारी किया है। यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने ही मॉस्को में एक विस्फोट के जरिए रूस की सेना के प्रमुख अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल और न्यूक्लीयर चीफ आइगोर किरिलोव की हत्या की गई है।
कीएव की स्वतंत्र न्यूज एजेंसी आरबीसी ने अज्ञात सूत्र के हवाले से कहा है कि यूक्रेन की सुरक्षा सेवा एसबीयू ने जनरल किरिलोव को मारा है। उधर रूस ने लेफ्टिनेंट जनरल किरिलोव के मारे जाने की घटना को आतंकवादी कार्रवाई बताया है।
रूस की प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेंको ने कहा कि ये आतंकवादी घटना है। हत्या है और हथियारों की अवैध तस्करी है। मंगलवार को रूस की राजधानी मॉस्को में एक विस्फोट हुआ था। जिसमें रूस की सेना के प्रमुख अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल आइगोर किरिलोव की मौत हो गई थी। ये घटना उस वक्त हुई जब स्कूटर में छिपाकर रखी गई डिवाइस में विस्फोट हो गया था।
ब्रिटेन ने की घेरने की कोशिश
इस हादसे पर ब्रिटेन ने रूस को घेरने की कोशिश की। ब्रिटेन ने तो यहां तक ये भी आरोप लगाया था कि किरिलोव क्रेमलिन के माउथपीस बनकर रह गए हैं। रियाजांस्की प्रॉस्पेक्ट पर एक अपार्टमेंट इमारत के बाहर रूस के परमाणु जैविक और रासायनिक सुरक्षा सैनिकों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव इस ब्लास्ट में मारे गए थे।
रुसी कार्यालय से 4 किमी दूरी पर हुआ बम ब्लास्ट
यह ब्लास्ट क्रेमलिन से लगभग सात किलोमीटर यानी 4 मील दक्षिण-पूर्व में एक सड़क पर हुआ। रूस की जांच समिति के मुताबिक, इस बम ब्लास्ट में रूसी संघ के सशस्त्र बलों के विकिरण, रासायनिक और जैविक सुरक्षा बलों के प्रमुख इगोर किरिलोव के अलावा उनके सहायक भी मारे गए।
आतंकी हमले होने की आशंका
रूसी टेलीग्राम चैनलों पर पोस्ट की गई तस्वीरों में मलबे से अटी पड़ी एक इमारत का टूटा हुआ एंट्री गेट और खून से सने बर्फ में दो शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। रॉयटर्स फुटेज में घटनास्थल पर पुलिस घेरा दिखाई दे रहा है। रूस के परमाणु वैज्ञानिक की बम ब्लास्ट में मौत से राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन भी हैरान है। इसके आतंकी हमले होने की आशंका जताई जा रही है।