
ब्रिटेन-रूस विवाद, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Russia Britain Dispute: ब्रिटेन और रूस के बीच तनाव एक बार फिर गहराता दिख रहा है, क्योंकि पिछले कुछ सप्ताहों से रूसी पोत ‘यांतर’ ब्रिटेन के समुद्री जलक्षेत्र में सक्रिय रूप से घूम रहा है।
मंत्री हेली ने जानकारी दी कि रॉयल एयर फोर्स (RAF) के पायलट लगातार इस जहाज की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। हेली ने कहा कि यह पोत ब्रिटेन के समुद्री बुनियादी ढांचे के लिए संभावित खतरा बन चुका है, और सरकार किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
उन्होंने रूस को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि रूस और पुतिन को मेरा संदेश साफ है हम आपको देख रहे हैं, आपकी हर हरकत से वाकिफ हैं। अगर यांतर दक्षिण की ओर बढ़ता है, तो हम भी हर स्थिति के लिए तैयार हैं।
अधिकारियों के अनुसार, यांतर की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए रॉयल नेवी का एक फ्रिगेट और RAF का पी-8 विमान तैनात किया गया है। इस दौरान रूसी जहाज द्वारा ब्रिटिश पायलट पर लेजर दागने की घटना भी सामने आई, जिसे ब्रिटेन ने बेहद जोखिमपूर्ण और उकसावे वाली कार्रवाई बताया है। बताया जा रहा है कि यह इस साल दूसरी बार है जब रूसी पोत ब्रिटेन के जलक्षेत्र के इतने करीब आया है।
हेली ने वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों को बदलता और अधिक खतरनाक करार देते हुए कहा कि दुनिया अब पहले की तरह पूर्वानुमानित नहीं रही। उन्होंने कहा कि इजरायल-ईरान युद्ध की आहट, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव, ब्रिटेन में चीनी जासूसी गतिविधियां और रूस-यूक्रेन युद्ध ने वैश्विक सुरक्षा चुनौती को कई गुना बढ़ा दिया है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष यूरोप के आसमान में ड्रोन हमलों में इज़ाफ़ा हुआ, नाटो के हवाई क्षेत्र में रूसी घुसपैठ दोगुनी हो गई, और केवल ब्रिटेन की सुरक्षा प्रणाली पर 90,000 साइबर हमले दर्ज किए गए।
हेली ने कहा कि यह खतरे का एक नया दौर है। इसके लिए रक्षा के एक नए युग, मजबूत गठबंधन और सुदृढ़ कूटनीति की जरूरत है। जैसे-जैसे खतरे बढ़ते जा रहे हैं, ब्रिटेन को निर्णायक भूमिका निभानी होगी और हम यही कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- ट्रंप ने मानी हार! एपस्टीन मामले की फाइलों पर किया हस्ताक्षर, जनता से सामने इस दिन खुलेंगे राज
इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि पूरे देश में 13 नए स्थानों पर भविष्य के रक्षा कारखाने विकसित किए जाएंगे, जिससे ब्रिटेन की युद्ध तैयारी और रक्षा क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। हेली ने बताया कि इस सप्ताह दो नए ड्रोन निर्माण कारखाने शुरू होने वाले हैं, जो यह दर्शाता है कि ब्रिटेन रक्षा नवाचार और तकनीकी आधुनिकीकरण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।






