
ट्रंप-पुतिन की गुप्त डील, (डिजाइन फोटो)
Trump Putin Plan for Ukraine: अमेरिकी मीडिया Axios की रिपोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। दावा है कि ट्रंप प्रशासन रूस के साथ मिलकर यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की एक सीक्रेट 28-पॉइंट योजना पर काम कर रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही दावा किया था कि वे छह महीने के भीतर रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवा देंगे। हालांकि अब तक कई प्रयास विफल रहे, लेकिन अब अमेरिकी मीडिया Axios के हवाले से आई नई रिपोर्ट ने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन और रूस के बीच एक नई 28 सूत्रीय योजना पर चुपचाप बातचीत जारी है, जिसका उद्देश्य यूक्रेन युद्ध का शांतिपूर्ण समाधान खोजना है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस पहल की जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को है या उनसे इसे छिपाया गया है? रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी ने इस पहल को लेकर सकारात्मक उम्मीदें जताई हैं। हालांकि, यूक्रेन और यूरोपीय सहयोगी देशों की प्रतिक्रिया अभी भी स्पष्ट नहीं है।
बताया जा रहा है कि यह 28 सूत्रीय प्रस्ताव चार मुख्य हिस्सों में बांटा गया है-
हालांकि पूर्वी यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों पर नियंत्रण जो सबसे विवादित मुद्दा है। उस पर अभी भी स्पष्ट रणनीति नहीं बन पाई है।
इस पूरी गोपनीय प्रक्रिया का नेतृत्व ट्रंप के करीबी कारोबारी स्टीव विटकॉफ कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, विटकॉफ ने रूस के प्रमुख दूत किरिल दिमित्रीएव के साथ कई दौर की बातचीत की है। दिमित्रीएव ने पुष्टि की कि 24 से 26 अक्टूबर के बीच मियामी में उनकी विस्तृत बैठकों में अमेरिकी टीम ने पहली बार रूस की बात पूरी गंभीरता से सुनी।
विटकॉफ की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की योजना थी, लेकिन वह फिलहाल टल गई है। हालांकि मियामी में उनकी जेलेंस्की के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रुस्तम उमेरोव से मुलाकात हुई, जिसमें प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई। एक यूक्रेनी अधिकारी ने भी स्वीकार किया “हमें पता है कि अमेरिका कुछ बड़ा तैयार कर रहा है।”
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, यह योजना ट्रंप और पुतिन की हालिया अलास्का बैठक में हुई सहमति के आधार पर आगे बढ़ रही है। इसका लक्ष्य सिर्फ युद्ध रोकना नहीं, बल्कि अमेरिका-रूस संबंधों को भी नए सिरे से परिभाषित करना है।
यह भी पढ़ें:- सावधान! लिंक्डइन में चल रहा है हसीनाओं का काला खेल, डीपी देखकर ही लुट गए लोग, खुलासे से हड़कंप
अमेरिकी अधिकारी का दावा है कि प्रस्ताव की जानकारी यूरोपीय देशों और यूक्रेन दोनों को दी जा रही है। परंतु यह बात कितनी गहराई तक पहुंची है। यह स्पष्ट नहीं है। दुनिया की निगाहें अब ट्रंप-पुतिन की अगली बैठक पर टिक गई हैं, जिसमें इस योजना को लिखित रूप देने की कोशिश की जा रही है।






