मलेशिया में हेलिकॉप्टर क्रेश हादसा (Social Media)
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: मलेशिया में बड़ा हादसा होने की खबर मिल रही है जहां पर मलेशिया नेवी के दो हेलिकॉप्टर की आपस में टक्कर हो गई है। बताया जा रहा है कि, टक्कर इतनी तेज थी कि, हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई।
इस दौरान हादसा
घटना का वीडियो सामने आया है तो वहीं पर बताया जा रहा है कि, मलेशिया की रॉय़ल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान दोनों मिलिट्री हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए थे।
Chocan dos helicópteros durante un ensayo en una base militar en #Lumut, murieron al 10 personas. pic.twitter.com/9ho02bU7Cz
— ????? ????? (@Mario_Moray) April 23, 2024
सामने आया नौसेना का बयान
नौसेना ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर नौसेना की 90वीं वर्षगांठ के जश्न की तैयारी के लिए उत्तरी पेराक राज्य में एक नौसैनिक अड्डे पर प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे थे। नौसेना की 90वीं वर्षगांठ अगले महीने है। बयान के मुताबिक, ”दोनों हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।” नौसेना ने बयान में बताया कि मृतकों की पहचान के लिए शव अस्पताल भेज दिये गए हैं।
पिछले साल भी हुआ था हादसा
मलेशिया में इस हादसे से पहले भी एक हादसा सामने आ चुका है जिसमें पिछले साल इमरजेंसी लेंडिंग के दौरान एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। गनीमत रही कि, इस हादसे में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए थे।