
अरुणाचल में दिल दहला देने वाला हादसा, 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा ट्रक (फोटो- सोशल मीडिया)
Arunachal Pradesh Accident: अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। यहां मेटेंगलियांग के पास मजदूरों से भरा एक ट्रक पहाड़ी रास्ते से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में 21 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कुदरत का करिश्मा देखिए कि एक मजदूर चमत्कारिक रूप से जिंदा बच गया। हादसा 8 दिसंबर को ही हो गया था, लेकिन घने जंगलों और नेटवर्क न होने के कारण दो दिन तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
अंजॉ जिले के एसपी अनुराग द्विवेदी ने बताया कि 22 मजदूरों का यह समूह 7 दिसंबर को असम के तिनसुकिया से चागलागाम के लिए निकला था। इन्हें वहां किसी निर्माण कार्य के लिए जाना था। जब 10 दिसंबर तक ये लोग अपनी मंजिल पर नहीं पहुंचे, तो इनके साथियों को अनहोनी की चिंता हुई और उन्होंने हायुलियांग पुलिस थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस ने तुरंत अपने स्थानीय सूत्रों को काम पर लगाया और लापता मजदूरों की तलाश शुरू कर दी, जिसके बाद इस भयानक सच का पता चला।
तलाश के दौरान बॉर्डर रोड टास्क फोर्स (BRTF) के एक कैंप से पुलिस को अहम सुराग मिला। वहां एक घायल मजदूर बदहवास हालत में पहुंचा था जिसने बताया कि उसका ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसमें 21 अन्य लोग सवार थे। उसे तुरंत प्राथमिक इलाज देकर बेहतर उपचार के लिए असम भेजा गया। जांच में पता चला कि यह हादसा 8 दिसंबर की रात 8 से 9 बजे के बीच चागलागाम से करीब 11 किलोमीटर दूर हुआ था। चूंकि उस इलाके में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, इसलिए दो दिनों तक यह त्रासदी दुनिया की नजरों से छिपी रही।
यह भी पढ़ें: राहुल की आंख के कांटे को दिग्विजय ने बताया फूल! खुले मंच से शान में पढ़े कसीदे; बयान से सियासी भूचाल
घायल मजदूर के बयान से पुलिस को हादसे की सही जगह का पता चला। इसके बाद सेना, बीआरओ, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें रेस्क्यू के लिए दौड़ पड़ीं। एनडीआरएफ की टीम को भी मदद के लिए बुलाया गया है। डीएसपी हबुंग समा ने बताया कि अब तक 17 शव देखे जा चुके हैं और उन्हें निकालने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। यह ऑपरेशन बेहद मुश्किल है क्योंकि खाई करीब 700 मीटर गहरी है और वहां का रास्ता बहुत दुर्गम है। फिलहाल पुलिस इसे एक दुर्घटना मानकर कार्रवाई कर रही है।






