तेज रफ्तार कार ने उड़ाया MCD कर्मचारी को सड़क पर बैठे-बैठे, वायरल वीडियो ने खड़े किए कई सवाल
MCD Employee Accident वायरल वीडियो में एक MCD कर्मचारी को सड़क के बीचों-बीच बैठकर काम करते समय अचानक आई तेज रफ्तार कार टक्कर मार देती है। वीडियो देख लोगों ने कर्मचारी व ड्राइवर दोनों पर सवाल उठाए।
Accident Viral Video : सोशल मीडिया पर रोजाना लाखों वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ क्लिप ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर हर कोई दंग रह जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेज़ी से फैल रहा है, जिसमें एक MCD कर्मचारी को सड़क के बीचों-बीच बैठे हुए अचानक एक तेज रफ्तार कार टक्कर मार देती है। यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @hijr_only से शेयर किया गया और देखते ही देखते इस पर हजारों लाइक और कमेंट्स आ गए।
वीडियो की शुरुआत एक साधारण सड़क के दृश्य से होती है जहां एक MCD कर्मचारी कुर्सी पर बैठा साफ नजर आता है और उसके पीछे एक दूसरा व्यक्ति खड़ा होता है। सब कुछ सामान्य दिख रहा होता है, तभी अचानक एक कार तेज गति से फ्रेम में प्रवेश करती है।कुछ ही सेकंड में दर्दनाक हादसा हो जाता है।
कार सीधे जाकर बीच सड़क पर बैठे MCD कर्मचारी को जबरदस्त टक्कर मार देती है, जिससे वह कई फीट दूर जा गिरता है। वीडियो का यह पल इतना खौफनाक है कि देखने वाला भी सन्न रह जाता है। पहली नजर में यह समझ ही नहीं आता कि कर्मचारी वहां क्यों बैठा था और कार इतनी तेजी से क्यों आ रही थी।
यह वीडियो न सिर्फ दिल दहला देने वाला है, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। कई दर्शकों ने कमेंट्स में यह कहा कि किसी भी हालात में सड़क के बीच बैठना खतरनाक है, जबकि कुछ लोगों ने ड्राइवर को लापरवाही का जिम्मेदार बताया।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने लिखा कि चाहे गलती किसी की भी हो, लेकिन यह हादसा बेहद दर्दनाक है और इसे देखकर कोई भी परेशान हो सकता है। वहीं कुछ ने सवाल उठाया कि सड़क पर इस तरह कुर्सी लगाकर बैठने की अनुमति आखिर किसने दी।
कई लोगों ने यह भी कहा कि अगर प्रशासन ऐसी गलतियों पर समय रहते रोक लगाए तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। कुल मिलाकर, यह वीडियो एक चेतावनी है कि सड़क पर छोटी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, और हर किसी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।