
ट्रंप ने वेनेजुएला को दिया कड़ा अल्टीमेटम, (डिजाइन फोटो)
Trump Venezuela News In Hindi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला की नई अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज के सामने कड़ी शर्तें रख दी हैं। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि वेनेजुएला को अपने रिजर्व से अधिक तेल निकालने की अनुमति केवल तभी दी जाएगी, जब वह चीन, रूस, ईरान और क्यूबा के साथ अपने सभी आर्थिक संबंध खत्म कर देगा।
अमेरिका चाहता है कि वेनेजुएला तेल उत्पादन के लिए केवल अमेरिकी कंपनियों के साथ साझेदारी करे और कच्चा तेल बेचते समय अमेरिका को ही प्राथमिकता दे।
वेनेजुएला इस समय गहरे राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। अमेरिका द्वारा किए गए हमले के बाद, पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़कर अमेरिका ले जाया गया है, जहां उन्हें MDC जेल में रखा गया है जिसे ‘नर्क’ (Hell on Earth) के समान माना जाता है। उनकी अनुपस्थिति में डेल्सी रोड्रिग्ज ने कार्यभार संभाला है, लेकिन ट्रंप ने दावा किया है कि इस दक्षिण अमेरिकी देश पर असल नियंत्रण उन्हीं का है।
वेनेजुएला की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है। रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी नाकेबंदी के कारण वेनेजुएला के पास तेल भंडारण (Storage) की क्षमता खत्म हो गई है जिसके चलते उसने दिसंबर के अंत से ही अपने तेल के कुएं बंद करने शुरू कर दिए थे। अमेरिकी सीनेट की आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के अनुसार, काराकास (वेनेजुएला की राजधानी) के पास अपने तेल भंडार को बेचे बिना आर्थिक रूप से दिवालिया होने के लिए केवल कुछ ही हफ्ते बचे हैं।
ट्रंप की इस रणनीति ने वैश्विक तनाव बढ़ा दिया है। चीन, जो लंबे समय से वेनेजुएला का सबसे बड़ा तेल खरीदार रहा है उसको बाहर करने की कोशिशों के बीच रूस ने समंदर में अपनी नौसेना उतार दी है। वहीं, भारत ने इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि इस संकट का समाधान बातचीत के जरिए ही निकलना चाहिए। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो का मानना है कि अमेरिका वेनेजुएला को इन शर्तों को मानने के लिए मजबूर कर सकता है क्योंकि उनकी अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।






