
रिजॉर्ट और ट्रंप।
Trump luxury Resort: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का लग्जरी रिजॉर्ट मालदीव बन रहा है। इसका निर्माण सऊदी अरब की रियल स्टेट की चर्चित कंपनी दार ग्लोबल कर रही। इस रिजॉर्ट के बारे में घोषणा तब हुई है, जब सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान व्हाइट हाउस के दौरे पर हैं। ट्रंप के इस रिजॉर्ट को हिंद महासागर में मेजबानी एवं सेवा के एक बड़े उपक्रम एवं पहल के रूप में पेश किया जा रहा। मालदीव के समुद्री इलाके में निर्माणाधीन इस रिजॉर्ट पर राजधानी माले से स्पीड बोट से आने में 25 मिनट लगेगा। माले एयरपोर्ट से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रिजॉर्ट की चेन में 80 विला तैयार होंगे। ये विला समुद्र तट और पानी पर बनाए गए ढांचे के बीच होंगे। यह विला थोड़ा मुड़े हुए (कर्व) शक्ल में होगा। इसका ऑर्गेनिक अंदाज वाला छत का विस्तार अधिक और इसका वाटरफ्रंट पूल गिरते हुए आंसू के आकार वाला रहेगा। डेवलपर्स इस रिजॉर्ट को मालदीव के सबसे महंगे लग्जरी होटल या रुकने के स्थानों के रूप में विकसित करने जा रहे।
ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने कहा है कि यह रिजॉर्ट ऐसे वैश्विक पर्यटकों की इच्छा के अनुसार बनवाया जा रहा, जो बहुत ज्यादा प्राइवेसी, खास सुविधाओं एवं आले दर्जे की सर्विस चाहते हैं। रिजॉर्ट को पर्यटकों के लिए 2028 के अंत तक खोला जाएगा। इसके चालू होने पर यह ट्रंप की वैश्विक होटलों एवं रिजॉर्ट चेन में एक नई कड़ी होगी। अभी ट्रंप के इस तरह के रिजॉर्ट एवं होटल अमेरिका, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, पश्चिम एशिया और एशिया के कुछ हिस्सों में हैं। मालजीव जहां मेजबानी एवं पर्यटन उद्योग में काफी प्रतिस्पर्धा है, उसमें ट्रंप की मौजूदगी इस कारोबार को नया आकार देगी।
रिजॉर्ट का निर्माण ब्लॉकचेन तकनीक के आधार पर हो रहा। इस उपक्रम में शामिल कंपनियां रिजॉर्ट को होटल सेक्टर में सबसे अलग किस्म का पहल बता रहीं। डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने इस कदम को कंपनी के रियल एस्टेट उपक्रमों में ब्लॉकचेन तकनीकों को शामिल करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा बताया। ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की ओर से उन्होंने कहा कि हम दार ग्लोबल के साथ मिलकर मालदीव में ट्रंप ब्रांड लाने को उत्साहित हैं। यह विकास न केवल क्षेत्र में लग्जरी को नई परिभाषा देगा, बल्कि टोकनाइजेशन के बसे रियल एस्टेट निवेश में नवाचार के लिए नया मानक स्थापित करेगा। दार ग्लोबल इस पहल को वैश्विक संपत्ति निवेश में व्यापक परिवर्तन का हिस्सा मानता है।
कंपनी के सीईओ जियाद अल चार ने कहा कि दार ग्लोबल विश्वस्तरीय डेस्टिनेशन विकसित करने से नए निवेश ढांचे तैयार करने तक अपनी सीमाओं को आगे बढ़ा रहा। ट्रंप इंटरनेशनल होटल मालदीव के विकास को टोकनाइज करना वैश्विक पहल है, जो लग्जरी, नवाचार और तकनीक को इस तरह जोड़ती है कि यह आतिथ्य क्षेत्र में दुनिया के निवेश करने के तरीके को बदल देगी। हालांकि, ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने स्पष्ट नहीं किया कि टोकन धारकों को मुनाफे में हिस्सेदारी मिलेगी, अन्य लाभ दिए जाएंगे या किसी तरह के शासन-संबंधी अधिकार मिलेंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें: बजट में करनी है सपनों जैसी शादी, तो भारत की इन टॉप डेस्टिनेशन को करें सेलेक्ट
मालदीव परियोजना दार ग्लोबल के साथ मिलकर संचालित की जा रही। यह सऊदी अरब के सबसे प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपरों में से एक है। सऊदी से जुड़े इस फर्म का ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के साथ लंबे समय से रिश्ता रहा है। खासकर खाड़ी क्षेत्र में, जहां हाल में उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट पर मिलकर काम किया है। ट्रंप-दार ग्लोबल बैनर के तहत परियोजनाओं में सऊदी अरब, ओमान, दुबई और कतर में हॉस्पिटैलिटी डेवलपमेंट, गोल्फ एस्टेट, लग्जरी रेजिडेंस, ब्रांडेड टावर शामिल रहे हैं। दोनों कंपनियां जेद्दा और दुबई में प्रमुख टावरों के साथ पश्चिम एशिया के कई अन्य प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट पर भी साथ काम कर रही हैं।






