Budget Friendly Wedding Destinations: शादी का दिन हर किसी के लिए बहुत ही खास होता है जिसे सपनों जैसा बनाने के लिए सुंदर जगह की जरूरत होती है। ऐसे में बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन आपके लिए परफेक्ट रहेगी।
वेडिंग डेस्टिनेशन (सौ. सोशल मीडिया)

शादी का सीजन चल रहा है और यह पल हर किसी के जीवन का खास पल होता है। इसे हर कोई सपनों की तरह ही यादगार बनाना चाहता है। लेकिन रॉयल वेडिंग करने पर लाखों का खर्च हर कोई नहीं कर पाता है। ऐसे में अगर आप अपनी वेडिंग को खूबसूरत और यादगार बनाना चाहते हैं तो बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन चुन सकते हैं।

राजस्थान का उदयपुर अपनी झीलों, महलों और पारंपरिक शाही अंदाज के लिए जाना जाताहै। यहां पर कई होटल और वेन्यू हैं जहां पर शादी को रॉयल लुक दिया जा सकता है। होटल लेक पिछोला या जगमंदिर आदि बजट वेन्यू हैं।

गंगा के किनारे शादी करना चाहते हैं तो ऋषिकेश बेस्ट ऑप्शन रहेगा। यहां पर खुले आसमान के नीचे सात फेरे लेने का अनुभव अनोखा होगा। यहां कई आश्रम और रिजॉर्ट हैं जो बजट पैकेज देते हैं। वेडिंग के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

केरल की सुंदरता और हरियाली के बीच शादी करना सपनों से कम नहीं होगा। बैकवॉटर और ट्रेडिशनल माहौल के बीच शादी करना बहुत ट्रेंड रहेगा। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपकी शादी को और भी खास बना देगी।

पार्टी या हनीमून के लिए नहीं बल्कि गोवा वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए भी जाना जाता है। यहां के छोटे-छोटे बीच रिसॉर्ट या प्राइवेट विला सिंपल और रोमांटिक दिखते हैं। सूर्यास्त के समय समुद्र के किनारे फेरे लेना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं होगा।

बजट में शादी करने के लिए भारत की इन डेस्टिनेशन को चुन सकते हैं। बस सही लोकेशन और स्मार्ट प्लानिंग के साथ ड्रीम वेडिंग को यादगार बनाया जा सकता है जिससे जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ता है।






