तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस
वाशिंगटन: अमेरिका में आगामी यूएस राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जाेरो पर हैं। इस बीच डेमाक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट की तारीख को लेकर हो रहे खींचतान पर विराम लग गया। दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए डिबेट की तारीख तय हो गई है।
अमेरिकी टेलीविज़न नेटवर्क के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच होने वाली प्रेसिडेंशियल चुनाव डिबेट की तारीख 4 सितंबर को तय हुई है। यही नहीं ट्रम्प ने दो और डीबेट का प्रस्ताव रखा है।
ये भी पढ़ें:-ब्राजील और मध्य अमेरिकी देश निकारागुआ में तनातनी, एक-दूसरे देश के राजदूत को कंट्री से निकाला
डोनाल्ड ट्रंप का दो और प्रस्ताव
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 सितंबर के अलावा 10 और 25 सितंबर को टेलीविजन नेटवर्कों के साथ डिबेट करने के लिए एक प्रस्ताव रखा है। हालांकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस पुराने स्लॉट पर बहस चाहती थीं। जो कि मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ प्रसिडेंशियल चुनाव के लिए डिबेट की तारीख तय की गई थी। इस पर ट्रंप के चुनाव कैंपेन का कहना था कि क्योंकि बाइडन राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो गए हैं। इसलिए डिबेट नई तारीख पर होना चाहिए।
कमला हैरिस की टीम क्या चाहती थीं
बता दें कि अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। शुरूआत में इस रेस में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन राष्ट्रपति पद की रेस में थे। रेस में उनके बाहर होने के बाद अब कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हैं।
डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का चुनाव कैंपेन एबीसी न्यूज पर 10 सितंबर को डिबेट चाहता था।
बाइडन के हटने के बाद डिबेट विवाद का जन्म
डोनाल्ड ट्रंप और हैरिस के बीच डिबेट की तारीख और जगह को लेकर विवाद जो बाइडन के रेस से हटने के बाद से ही शुरू हो गया था। 21 जुलाई को जो बाइडन ने आगामी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से पीछे हटने का एलान किया था और कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के रूप में सामने आ चुकी थीं। तभी से डिबेट की तारीख और जगह को लेकर विवाद है।
ये भी पढ़ें:-रूस को यूक्रेनी सेना जमकर चटा रहे धूल, पुतिन ने इसे बताया बड़ी उकसावे वाली कार्रवाई