डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- सोशल मीडिया)
Donald Trump News: अमेरिका के टेक्सास में भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या का मामला गरमाया हुए है। इसे लेकर अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खडे़ हो गए है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हत्या का आरोपी को क्यूबाई अवैध अप्रवासी करार देते हुए कार्रवाई करने की बात कही है। इस बीच अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने इसे लेकर बयान दिया है। डीएचएस सचिव क्रिस्टी नोएम अब बर्बर अपराधियों को अमेरिका में और रहने की अनुमित नहीं देंगे।
घटना 10 सितंबर को टेक्सास के डाउनटाउन सुइट्स होटल में हुई, जहां नागमल्लैया होटल के प्रबंधक के तौर पर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वॉशिंग मशीन को लेकर हुए एक मामूली विवाद के बाद आरोपी ने चंद्र नागमल्लैया का सिर उनके पत्नी और बेटे के सामने काट दिया और उनके सिर को जमीन पर पटक दिया। आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया और उसके आपराधिक इतिहास की भी पुष्टि हुई है।
घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे अमेरिका की सुरक्षा प्रणाली की विफलता बताया और दोषी को “अवैध अप्रवासी अपराधी करार देते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, यह घटना बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए थी। चंद्र नागमल्लैया एक मेहनती और सम्मानित व्यक्ति थे। जो अपराधी इस देश में अवैध रूप से घुस आया, उसे पहले ही बाहर निकाला जाना चाहिए था। मेरे प्रशासन में अब ऐसे अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं होगी।
वहीं, अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि अब ऐसे अपराधियों को अमेरिका में और रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीएचएस सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा, अगर कोई व्यक्ति अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करता है, तो उसे एस्वातिनी, युगांडा, दक्षिण सूडान या टेकोलुका जेल (CECOT) जैसे तीसरे देशों में भेजा जा सकता है। डीएचएस ने बाइडेन प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि, यदि पिछली सरकार ने उचित निर्णय लिया होता, तो यह हत्या रोकी जा सकती थी।
यह भी पढ़ें: ट्रंप के दरबार में फिर हाजिर होंगे शहबाज, असिम मुनीर भी किए गए तलब, क्या करना चाहता है अमेरिका?
ट्रंप ने अपने बयान में दोहराया कि अमेरिका में अवैध अप्रवासियों के प्रति नरमी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गृह सुरक्षा विभाग, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी और बॉर्डर जार टॉम होमन जैसे अधिकारी देश को फिर से सुरक्षित बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।