डोनाल्ड ट्रंप, (अमेरिकी राष्ट्रपति)
Israel Qatar News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर में हमास के नेताओं पर हमला करने से पहले उन्हें कोई जानकारी नहीं दी थी। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यह हमला पूरी तरह इज़रायल का अपना निर्णय था। रॉयटर्स के अनुसार, ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस हमले के बारे में पहले कोई सूचना नहीं मिली। उन्होंने यह भी कहा कि कतर अमेरिका का महत्वपूर्ण मित्र है और उन्होंने दोहा को भरोसा दिलाया कि इजरायल भविष्य में कतर पर कोई हमला नहीं करेगा।
उन्होंने दोहा की साझेदारी को “बहुत अच्छा सहयोग” बताया। इसी बीच, इज़रायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी पुष्टि की कि कतर में हमास नेताओं पर हमला पूरी तरह इज़रायल की स्वतंत्र कार्रवाई थी। इस हमले की योजना और कार्यान्वयन इजरायल ने स्वयं किया और इसके लिए पूरी जिम्मेदारी भी ली।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि कतर को संघर्ष सुलझाने में एक सहयोगी की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कतर से अपील की कि वह गाजा में बचे 48 बंधकों की रिहाई में मदद करे, हमास के हथियार जमा करने में सहयोग दे और गाजा के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए योगदान करे। रुबियो ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ मिलकर कतर को इस प्रक्रिया में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें:- अब बच्चों को नहीं दिखेगी बेमतलब की फीड, न्यूयॉर्क ने लगाया सोशल मीडिया एल्गोरिदम पर रोक
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कतर में हुए हमले की आलोचना को अनदेखा करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी हमास के नेताओं पर ‘जहां कहीं भी हों’ हमला करने से नहीं रुकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कतर में मौजूद हमास के नेताओं को निशाना बनाने से गाजा में युद्ध को समाप्त करने और सभी बंधकों को मुक्त कराने में सबसे बड़ी रुकावट दूर हो जाएगी।
ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे कतर में हमास नेताओं पर इजरायल के हमलों को लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कोई संदेश देना चाहेंगे। इस पर ट्रंप ने कहा कि उनका संदेश यह है कि नेतन्याहू को बहुत सावधान रहना चाहिए और उन्हें हमास के मसले पर कुछ कदम उठाने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कतर अमेरिका का महत्वपूर्ण सहयोगी रहा है। न्यू जर्सी के मॉरिसटाउन एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी की तारीफ करते हुए उन्हें एक शानदार व्यक्ति बताया।