पाकिस्तान सरकार मसूद अजहर को देगी 14 करोड़
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है लेकिन अभी भी दोनों तरफ से तनातनी जारी है। इस बीच पाकिस्तान ने भारत के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सरगना मसूद अजहर के 14 रिश्तेदार ढेर हुए थे। ऐसे में उसे भी सीधे तौर पर 14 करोड़ मिलेंगे। ऐसा हुआ तो वह फिर से पाक में आतंक का किला खड़ा कर सकेगा।
मसूद अजहर पाकिस्तान में जेश-ए-हेडक्वार्टर का सरगना है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में किए गए हमले में भारत ने जेश के हेडक्वार्टर समेत कुल 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए हैं। इसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए जिसमें मसूद के परिवार के भी 14 लोग शामिल हैं। अब सभी को सरकार के ऐलान के मुताबिक 1-1 करोड़ मुआवजा मिलेगा।
जैश के सरगना मसूद को पाकिस्तान की शहबाज सरकार 14 करोड़ रुपये देगी जैसा कि सरकारी ऐलान में कहा गया है। मसूद पीओके में जैश का हेडक्वार्टर चलाता था। उसे संयूक्त राष्ट्र पहले ही आतंकी घोषित कर चुका है। पाकिस्तान अब जैश का हेडक्वार्टर तबाह होने के बाद मसूद को बैक साइड से सपोर्ट कर रही है। हमले में मारे गए मसूद के 14 रिश्तेदारों के परिवार को वह 14 करोड़ मुआवजा देगी। इसकी मदद से वह फिर से अपना आतंक का एम्पायर खड़ा कर सकेगा।
भारत के हमले में पाक में चल रहा मसूद का जैश का हेडक्वार्टर भी पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। भारत की ओर से किए गए हमले में कुल 9 ठिकानों को बर्बाद किया गया था। इसमें मसूद के परिवार के 14 लोग थे जिनको सरकार मुआवजा देने जा रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से यह अधिकारिक तौर पर ऐलान किया गया है।
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में तबाही मचाई थी। इसमें मसूद अजहर के 14 रिश्तेदार मारे गए हैं। संभावना है मसूद अजहर को पाकिस्तान सरकार की तरफ से 14 करोड़ का मुआवजा मिल सकता है। भारत के हमले में मसूद की बड़ी बहन और जीजा, भतीजा-भाभी, एक भांजी और कई बच्चे मारे गए थे। मसूद ही इनका इकलौता रिश्तेदार है जो इस राशि का दावेदार है।