
सऊदी प्रिंस के डिनर में पहुंचे एलन मस्क, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Elon Musk In Trump Party: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के अमेरिका दौरे को वैश्विक डिप्लोमेसी और बड़े आर्थिक सौदों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लेकिन इस दौरे के बीच सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली एक तस्वीर थी व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर में डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठे एलन मस्क।
ट्रंप और मस्क के बीच वर्षों से चले आ रहे तनाव, आरोप-प्रत्यारोप और सार्वजनिक बयानबाजी के बावजूद, यह पहला मौका था जब दोनों एक ही मंच पर सहज नजर आए। इससे सवाल उठा कि क्या अमेरिका-सऊदी डील के बहाने ट्रंप और मस्क के रिश्ते में ‘नया मोड़’ आ रहा है?
साल 2016 में मस्क ट्रंप के शुरुआती समर्थकों में शामिल थे, लेकिन जल्द ही दोनों के बीच नीतिगत मतभेद गहराते गए। 2025 में विवाद उस समय चरम पर पहुंच गया जब मस्क ने ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की खुलकर आलोचना की। इसी साल मई में मस्क ने व्हाइट हाउस से दूरी बनाई और यह तनाव सार्वजनिक भिड़ंत में बदल गया।
मस्क ने ट्रंप को ‘ओवररेटेड’ कहा, जबकि ट्रंप ने मस्क की कंपनियों से सरकारी सब्सिडी वापस लेने की धमकी दी। दोनों के रिश्ते इतने खराब हो चुके थे कि किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में दोनों का एक साथ दिखना लगभग असंभव माना जाता था।
18 नवंबर को व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में आयोजित ब्लैक-टाई डिनर में सऊदी प्रिंस MBS को ‘रॉयल ट्रीटमेंट’ दिया गया। डोनाल्ड ट्रंप ने MBS को अमेरिका का ‘$1 ट्रिलियन पार्टनर’ बताया, जो टेक्नोलॉजी, सुरक्षा, ऊर्जा, न्यूक्लियर और एआई में भारी निवेश का वादा कर रहे हैं।
विशेष मेहमानों की सूची भी बेहद हाई-प्रोफाइल थी जेफ बेजोस, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फीफा प्रेसिडेंट और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस। लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा कैमरे मस्क पर टिके रहे। रॉयटर्स के मुताबिक, ट्रंप ने डिनर के दौरान मस्क को ‘ओल्ड फ्रेंड’ कहकर संबोधित किया। यह बयान अपने आप में संकेत देता है कि रिश्तों की नई शुरुआत संभव है।
यह भी पढ़ें:- जली हुई कारें, खून से सनी दीवारें… इजरायल के हवाई हमले से दक्षिणी लेबनान में तबाही, कई छात्र घायल
मस्क की व्हाइट हाउस में मौजूदगी सिर्फ एक प्रोटोकॉल नहीं मानी जा रही। यह अमेरिका-सऊदी-टेक त्रिकोण की एक नई राजनीतिक दिशा का संकेत भी है। भले ही ट्रंप और मस्क के बीच पुराने मतभेद खत्म न हुए हों, लेकिन यह साफ है कि राजनीति और व्यावसायिक हित अक्सर लंबे झगड़े भी भुला देते हैं।






