शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्य सभा में ‘G RAM G Bill’ (योजना के नाम परिवर्तन से जुड़ा बिल) पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भगवान राम के नाम की आड़ में अपने “काले कारनामों” और गरीब विरोधी नीतियों को छिपा रही है। प्रियंका ने बिल को किसान, मजदूर और रोजगार विरोधी बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी का नाम हटाना और रातों-रात बिल पास करना गलत है। उन्होंने सवाल उठाया, “क्या राम राज्य गरीबों का विरोधी था? हे राम कहते हुए प्राण त्यागने वाले गांधी के नाम को हटाना पाप है।” उन्होंने दावा किया कि इस बिल से राज्यों पर 29,000 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जिससे महाराष्ट्र जैसा कर्ज में डूबा राज्य और संकट में आएगा। उन्होंने बिल को तत्काल सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग की।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्य सभा में ‘G RAM G Bill’ (योजना के नाम परिवर्तन से जुड़ा बिल) पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भगवान राम के नाम की आड़ में अपने “काले कारनामों” और गरीब विरोधी नीतियों को छिपा रही है। प्रियंका ने बिल को किसान, मजदूर और रोजगार विरोधी बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी का नाम हटाना और रातों-रात बिल पास करना गलत है। उन्होंने सवाल उठाया, “क्या राम राज्य गरीबों का विरोधी था? हे राम कहते हुए प्राण त्यागने वाले गांधी के नाम को हटाना पाप है।” उन्होंने दावा किया कि इस बिल से राज्यों पर 29,000 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जिससे महाराष्ट्र जैसा कर्ज में डूबा राज्य और संकट में आएगा। उन्होंने बिल को तत्काल सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग की।






