हमारी दुआ कबूल हुई, सुनीता विलियम्स की वापसी पर बोले आर माधवन
R Madhavan On Sunita Williams Come Back: सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद धरती पर वापस लौटी हैं। 19 मार्च तड़के 3:30 बजे धरती पर वापस लौटी हैं। पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स के आने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। सुनीता विलियम्स के वापस आने के बाद दुनिया भर में उनके वापसी का जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड स्टार आर माधवन ने भी अपनी खुशी जाहिर की है और सोशल मीडिया पर उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए लिखा है कि हमारी दुआ कबूल हुई है।
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 19 मार्च को तड़के 3:30 बजे ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से धरती पर लौट आए हैं। इस मौके पर बॉलीवुड स्टार आर माधवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा है, 260 से ज्यादा दिनों बाद यह भगवान की कृपा और लाखों लोगों की प्रार्थनाएं हैं, जो सुनी गई स्पेस एक्स फाल्कन नाइन नासा और पूरे क्रू ने बहुत अच्छा काम किया। भगवान आपका भला करें और आप हमेशा खुश रहें मुस्कुराते रहें।
ये भी पढ़ें- Mohan Babu Birthday Special: मंचू भक्तवत्सलम नायडू कैसे बने मोहन बाबू, विवादों से रहा गहरा नाता
सुनीता विलियम्स धरती पर लौट आई है लेकिन वह इस समय लंबा वक्त अंतरिक्ष में बताने के बाद स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य को लेकर भी लोगों में चिंता देखने को मिल रही है। आर माधवन के काम की अगर बात करें तो उन्होंने खुद रॉकेट्री नाम की फिल्म बनाई थी। जिसमें उन्होंने स्पेस साइंटिस्ट की भूमिका निभाई थी। फिल्म को काफी पसंद किया गया था। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि स्पेस साइंस में आर माधवन का कितना इंटरेस्ट है और यही वजह है कि सुनीता विलियम्स की वापसी उनके लिए व्यग्तिगत रूप से ख़ुशी का एक बड़ा कारण है।