
पाकिस्तान में बढ़ी महंगाई। प्रतीकात्मक इमेज, एआई
Tomato Price in Pakistan: पाकिस्तान की हालत बेहद खराब हो चुकी है। अफगानिस्तान की सीमा बंद होने के बाद पाकिस्तान में आर्थिक मंदी का दौर शुरू हो गया है। न केवल व्यापार ठप हो गया है, बल्कि रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छूने लगे हैं। आर्थिक मंदी से करोड़ों लोगों को बुनियादी चीजें भी खरीदने में मुश्किल हो रही है।
यह संकट सिर्फ भारत-अफगान आयात पर देश की निर्भरता को उजागर नहीं किया, बल्कि पाकिस्तान की प्रशासनिक विफलताओं को भी सामने लाकर रख दिया है। यहां के कई बाजार खाली हो गए हैं। चीजों के दाम रातोंरात दोगुनी हो गईं है।
पाकिस्तान में कई चीजों के दाम सातवें आसमान पर हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में टमाटर का भाव 600 रुपये किलो हो गया है। वहीं, अदरक के दाम 750 रुपये किलो पहुंच गया है। ऐसे ही आटा, चावल और दाल आदि का दाम सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
भारत और अफगान से दुश्मनी मोल लेने के बाद पाकिस्तान की हालत कितनी बिगड़ी है, उसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि वहां जो सामान पहले 2 हजार में मिलता था, अब वही सामान 4-5 हजार रुपये मिल रहा है। कई चीजें आम लोग खरीदने के बारे में सोच नहीं सकते हैं।
पाकिस्तान में सिर्फ टमाटर, अदरक, चावल-दाल ही नहीं, बल्कि फलों के दाम भी सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। यहां फलों के दाम इतने अधिक हैं कि आम लोग खरीदने के बारे में सोच नहीं सकते हैं। कई राज्यों में महीनों से फलों की सप्लाई बंद है। यहां दिहाड़ी मजदूर कई चीजों को देख सकते हैं, लेकिन खरीद नहीं सकते।
यह भी पढ़ें: अगले साल रिकॉर्ड तोड़ेगा शेयर बाजार, 1 लाख पार की पूरी संभावना, जानें पूरा गुणा-गणित
अफगान सीमा बंद और आर्थिक मंदी से परेशान पाकिस्तान पर चौतरफा मार पड़ी रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी रुपये की कीमत निचले स्तर पर पहुंच गई है। मौजूदा समय में पाकिस्तान का 1 रुपया भारत में केवल 0.32 पैसे के बराबर है। इन मुद्दों पर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सरकार पहले से ही चीन और अमेरिका से लाखों करोड़ रुपए के खर्च में डूबी हुई है।






