
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Mohsin Naqvi Blame Afghanistan Pakistan Blast: पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गुरुवार को संसद में एक चौंकाने वाला दावा किया। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह पाकिस्तान में हुए दो आत्मघाती हमलों को अफगान नागरिकों ने अंजाम दिया। नकवी ने स्पष्ट किया कि दोनों हमलावर अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसे थे। हालांकि उनके इस बयान पर काबुल की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
नकवी यह बयान मंगलवार को इस्लामाबाद की निचली अदालत के बाहर हुए हमले के संदर्भ में दे रहे थे। उस दिन एक आत्मघाती हमलावर पुलिस गश्ती वाहन के पास विस्फोट कर खुद को उड़ा गया था। इस हमले में 12 लोग मारे गए और 27 लोग घायल हुए। गृह मंत्री ने बताया कि यह हमला दोपहर 12:39 बजे जी-11 इलाके की अदालत के बाहर हुआ। हमलावर कोर्ट परिसर में घुसने में नाकाम रहा और फिर पुलिस वाहन के पास विस्फोट कर खुद को मार लिया।
इसके एक दिन पहले, सोमवार को दक्षिण वजीरिस्तान जिले में, जो अफगान सीमा के पास है, एक अन्य हमलावर ने सेना द्वारा संचालित सैन्य स्कूल के मुख्य द्वार पर विस्फोटकों से भरे वाहन को टकराया। इस हमले में तीन लोग मारे गए। इसके बाद आतंकवादियों ने स्कूल में घुसपैठ की और पाकिस्तानी सैनिकों से 24 घंटे से अधिक चली मुठभेड़ में सभी आतंकवादी मारे गए।
इससे पहले, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस्लामाबाद हमले पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि काबुल के शासक पाकिस्तान में आतंकवाद को रोक सकते हैं, लेकिन उसे इस्लामाबाद तक पहुँचाना एक स्पष्ट संदेश है। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान के पास जवाब देने की पूरी क्षमता है और अल्लाह की कृपा से वह सक्षम है। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि काबुल के साथ बातचीत की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान युद्ध की स्थिति में है।
यह भी पढ़ें: शेख हसीना के इंटरव्यू पर बवाल, बांग्लादेश ने भारतीय राजदूत को ढाका में अचानक किया तलब
मंत्री ने जोर देकर कहा कि जो लोग सोचते हैं कि पाकिस्तानी सेना केवल अफगान सीमा या बलूचिस्तान के दूरदराज इलाकों में लड़ रही है, उन्हें इस्लामाबाद अदालत पर हुए हमले को एक चेतावनी के रूप में देखना चाहिए। यह पूरे पाकिस्तान के लिए युद्ध है, जहां सेना रोज बलिदान दे रही है और जनता को सुरक्षित रख रही है।






