शहबाज शरीफ का झूठ बेनकाब, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: एक बार फिर पाकिस्तान ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है। पाकिस्तान भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद नए-नए झूठे दावे करने में लगा हुआ है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और विदेश मंत्री इशाक डार लगातार बेबुनियाद बयान दे रहे हैं। हाल ही में उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में कहा कि ब्रिटेन के टेलीग्राफ अखबार ने पाकिस्तानी एयरफोर्स को बेहद ताकतवर और आसमान का बिना किसी प्रतिस्पर्धा वाला बादशाह बताया है।
लेकिन डार के इस दावे की सच्चाई खुद पाकिस्तान के अखबार डॉन ने उजागर कर दी। दरअसल, डार ने टेलीग्राफ के एक फेक AI तस्वीर का हवाला देते हुए पाकिस्तानी एयरफोर्स की खूब तारीफ की थी, लेकिन डॉन ने इस दावे का फैक्ट चेक कर इसे पूरी तरह झूठा साबित कर दिया।
सोशल मीडिया पर लोगों ने टेलीग्राफ अखबार के एक फर्जी पेज को भी साझा किया। यह फर्जी पेज एआई तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया था और इसे ब्रिटेन के टेलीग्राफ अखबार के डिज़ाइन और स्टाइल में बनाया गया था। हालांकि, डॉन ने अपने फैक्ट-चेक में इस नकली पेज की कई गलतियां उजागर कीं।
‘अबकी बार जवाब बेहद कठोर होगा…’ पाकिस्तान ने फिर दी भारत को युद्ध की गीदड़भभकी
इशाक डार ने इस झूठे दावे के जरिए यह दिखाने की कोशिश की कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाकिस्तान एयर फ़ोर्स (PAF) की ताकत को स्वीकार करता है। लेकिन संसद में इस दावे के झूठे होने के सामने आने के बाद भी डार ने अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय भी इस मामले में मौन साधे हुए है। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की सरकार ने इस तरह के झूठे और बेतुके दावे किए हों।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को करारा जवाब दिया। इस कार्रवाई में भारतीय सेना ने कई आतंकी अड्डों को नष्ट कर दिया। इस हमले से बौखलाकर पाकिस्तान ने भारतीय शहरों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसकी हर योजना असफल रही। भारत ने भी जोरदार पलटवार करते हुए पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया और उसे भारी क्षति पहुंचाई, जिसे पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया।