
जापान में फिर कांपी धरती, सांकेतिक तस्वीर
इस्लामाबाद: भारत से तनावपूर्ण हालात के बीच पाकिस्तान को कुदरत की ओर से एक और झटका लगा है। शनिवार आधी रात करीब 1 बजकर 44 मिनट पर पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे धरती कांप उठी। इस भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था। अचानक आए इन झटकों ने लोगों को रात के सन्नाटे में डरा दिया। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बार-बार आ रहे झटके खतरे की चेतावनी जरूर दे रहे हैं।
इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। यह झटके भी ठीक उसी गहराई पर आए थे, जहां शनिवार के भूकंप का केंद्र था। लगातार आ रहे ये कंपन आफ्टरशॉक्स की आशंका को और गहरा करते हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि जब किसी क्षेत्र में बार-बार ऐसे झटके महसूस हों, तो यह भविष्य में आने वाले बड़े भूकंप का संकेत भी हो सकता है।
An earthquake with a magnitude of 4.0 on the Richter Scale hit Pakistan at 01.44 am (IST) today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/zAuDQQ2WRQ — ANI (@ANI) May 9, 2025
सुरक्षा और कुदरत दोनों से घिरा पाकिस्तान
भारत के साथ रिश्तों में तनाव और लगातार आने वाले भूकंप अब पाकिस्तान के लिए दोहरी चुनौती बनते जा रहे हैं। एक ओर देश की आंतरिक स्थिरता खतरे में है, दूसरी ओर कुदरत का कोप इसे और अस्थिर बना रहा है। आने वाले समय में यह स्थिति क्षेत्रीय संतुलन के लिए चिंता का विषय बन सकती है।
कश्मीर में आतंकी हमला और उसके बाद की स्थिति
भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव की जड़ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है, जिसमें पर्यटकों को उनकी धार्मिक पहचान पूछकर गोली मारी गई। इस हमले ने पूरे भारत को झकझोर दिया और सरकार पर जवाबी कार्रवाई का दबाव बढ़ा। इसी तनावपूर्ण माहौल में पाकिस्तान में भूकंप ने हालात को और संवेदनशील बना दिया है। बता दें कि अब पाकिस्तान पर कुदरत भी अपना पूरा कहर बरपा रही है।






