
पाक सियासत में बढ़ी टेंशन, (डिजाइन फोटो)
Pakistan Political News In Hindi: पाकिस्तान के मशहूर अखबार ‘जंग’ में प्रकाशित एक लेख ने वहां की राजनीति में खलबली मचा दी है। वरिष्ठ पत्रकार सोहेल वारैच ने सेना के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर एक ऐसे ‘वंडर बॉय’ (करिश्माई प्यादे) की तलाश में हैं, जो पाकिस्तान को कुशलतापूर्वक चला सके।
जैसे ही सेना को वह नया चेहरा मिल जाएगा, वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो जैसे नेताओं को साइडलाइन कर दिया जाएगा। हालांकि, सेना ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म हैं।
सूत्रों के अनुसार, शहबाज शरीफ के नेतृत्व में सेना को अपने काम करने की आजादी तो मिली है लेकिन जनता पर शरीफ का कोई प्रभाव नहीं रह गया है। पाकिस्तान के खैबर, गिलगित, पीओके (PoK) और सिंध जैसे महत्वपूर्ण प्रांतों में शहबाज शरीफ का खुलकर विरोध हो रहा है। पंजाब प्रांत को छोड़कर, शहबाज और उनकी पार्टी के पास किसी अन्य क्षेत्र में मजबूत जनसमर्थन नहीं बचा है। इमरान खान की लोकप्रियता के कारण भी आम नागरिक वर्तमान सरकार की अपीलों को अनसुना कर रहे हैं।
जनसमर्थन की कमी के कारण सेना को अपने ऑपरेशन चलाने में भी कठिनाई हो रही है। हाल ही में खैबर की तिरहा वैली में सैन्य ऑपरेशन के लिए सेना को स्थानीय लोगों के साथ ‘जिरगा’ (बैठक) करनी पड़ी थी क्योंकि सरकार लोगों को समझाने में विफल रही थी। इस प्रक्रिया में देरी होने के कारण उपद्रवियों को सुरक्षित निकलने का मौका मिल गया। मुनीर अब एक ऐसा व्यक्ति चाहते हैं जिसकी बात पूरे पाकिस्तान में सुनी जाए और लोग सेना के साथ सहयोग करें।
यह भी पढ़ें:- ट्रंप ने वेनेजुएला को दिया कड़ा अल्टीमेटम; चीन-रूस और ईरान को जल्दी बाहर निकालो, वरना…
पाकिस्तान की सेना के लिए सबसे बड़ी चिंता देश के युवाओं की नाराजगी है। हाल के वर्षों में दक्षिण एशिया के अन्य देशों जैसे बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल में युवाओं के विरोध प्रदर्शनों Gen-Z के कारण सरकारें गिर चुकी हैं। पाकिस्तान में भी युवा वर्तमान शासन से बेहद नाराज हैं। जनरल मुनीर को डर है कि यदि यह नाराजगी बढ़ी तो लोग सीधे सेना का विरोध करना शुरू कर सकते हैं जो सेना के वर्चस्व के लिए बड़ा खतरा होगा।






