
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (सोर्स- सोशल मीडिया)
Shehbaz Sharif on Operation Sindoor: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक बार फिर भारतीय सेना के खिलाफ कथित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए गए बयानों के कारण चर्चा में हैं। भारत के हाथों मिली सैन्य असफलता के बाद पाकिस्तान में सरकार और सेना दोनों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसी दबाव के बीच शहबाज शरीफ ने बुधवार को एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठ फैलाया।
खैबर पख्तूनख्वा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहबाज ने पाकिस्तानी सेना की जमकर प्रशंसा की और दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत को ऐसा सबक सिखाया है जिसे वह कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने यहां तक कहा कि दिल्ली से लेकर मुंबई तक भारत इस हार की गूंज महसूस करता रहेगा।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान के भीतर राजनीतिक माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर खुलकर निशाना साध रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक मंचों तक यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि सरकार और सेना देश की सुरक्षा और प्रतिष्ठा की रक्षा करने में असफल रही है। इसी कारण मौजूदा सरकार पर आंतरिक राजनीतिक दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
भारत सरकार ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी। इस सैन्य कार्रवाई के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर मौजूद कई ठिकानों पर ब्रह्मोस मिसाइलों से हमले किए। भारत का दावा है कि इन हमलों में पाकिस्तान के कुछ एयरबेस को गंभीर नुकसान पहुंचा। साथ ही यह भी कहा गया कि भारत के एस-400 वायु रक्षा सिस्टम ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया।
इस बीच खैबर पख्तूनख्वा में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हमले लगातार बढ़ रहे हैं, जिनमें कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। ऐसे हालात में शहबाज शरीफ ने पश्तून समुदाय को भरोसा दिलाने की कोशिश की और उनकी बहादुरी की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह इलाका लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ लड़ता रहा है।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद पर भड़का पाकिस्तान, चेहरे से पर्दा हटाने को बताया शर्मनाक, देने लगा ज्ञान
खैबर पख्तूनख्वा में इमरान खान की पार्टी पीटीआई की सरकार है और शहबाज शरीफ व असीम मुनीर पर इस सरकार को गिराने की कोशिश के आरोप भी लगते रहे हैं। अपने भाषण में शहबाज शरीफ ने इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर परोक्ष तंज कसते हुए जादू-टोने के आरोपों का भी जिक्र किया।






