New Mexico में कुदरत कहर
मैक्सिको: न्यू मैक्सिको के रुइदोसो इलाके में भारी बारिश के बाद आई विनाशकारी बाढ़ ने तबाही मचा दी है। फ्लैश फ्लड इतनी जबरदस्त थी कि अपने रास्ते में आने वाले दर्जनों घरों और दुकानों को समेट ले गई। सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पानी के तेज बहाव में मकान बहते और दुकानें तैरती नजर आ रही हैं। इस भयावह मंजर को देखकर किसी का भी दिल दहल उठेगा। रुइदोसो में आई इस आपदा ने लोगों में दहशत फैला दी है और हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं।
बाढ़ की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रुइदोसो के पहाड़ी इलाके में मूसलाधार मॉनसून बारिश के चलते रियो रुइदोसो नदी का जलस्तर कुछ ही मिनटों में करीब 20 फीट तक बढ़ गया। अचानक आई इस बाढ़ में घर, दुकानें और अन्य सामान तेज बहाव में तिनकों की तरह बहते नजर आए।
JUST IN: House seen floating down a river in Ruidoso, New Mexico, as heavy rain triggers flooding.
Residents are being ordered to seek higher ground immediately.
“A DANGEROUS situation is unfolding in RUIDOSO! A FLASH FLOOD EMERGENCY remains in effect! Seek HIGHER GROUND NOW!”… pic.twitter.com/MvVaqB8WuQ
— Collin Rugg (@CollinRugg) July 8, 2025
इसी दौरान एक मकान भी नदी की धार में बहते देखा गया, जो एक स्थानीय कलाकार के मित्र का था। हालांकि, परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। राहत एवं बचाव दल की तत्परता से अब तक 85 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ये भी पढ़े : उड़ने के लिए तैयार था विमान तभी इंजन में फंस गया शख्स, एयरपोर्ट पर खौफनाक हादसा
नदी में जलस्तर के अचानक तेज़ी से बढ़ने को खतरे का संकेत माना गया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है, “स्थिति बेहद गंभीर है! तुरंत सुरक्षित और ऊंचे स्थानों की ओर जाएं!” स्थानीय प्रशासन ने लोगों को तुरंत स्थान खाली करने का निर्देश दिया है। खासकर नदी के आसपास और निचले इलाकों में रहने वालों से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द ऊंचाई वाली जगहों पर पहुंच जाएं।
लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सैंडबैग वितरित किए जा रहे हैं, जबकि अग्नि केंद्र 2 और व्हाइट माउंटेन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को अस्थायी आश्रय केंद्रों के रूप में तैयार किया गया है। प्रशासन ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे तेज बहाव वाले पानी में वाहन न चलाएं, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। गौरतलब है कि यह इलाका पिछले वर्ष South Fork और Salt Fires जैसी जंगल की भीषण आग से बुरी तरह प्रभावित हुआ था, जिससे ज़मीन की जल सोखने की क्षमता घट गई है।