इटली के एयरपोर्ट पर हादसा, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
मिलान: मंगलवार सुबह इटली के मिलान बर्गामो एयरपोर्ट पर एक बेहद दुखद हादसा हुआ। एक ग्राउंड स्टाफ कर्मी विमान के इंजन में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह कर्मचारी रनवे पर पहुंच गया था और स्पेन के अस्टुरियस जाने वाले एयरबस A319 वोलोटिया विमान की चपेट में आ गया। यह विमान उड़ान भरने की तैयारी में था।
वोलोटिया एयरलाइंस ने पुष्टि की कि विमान में कुल 154 यात्री और छह क्रू सदस्य सवार थे, जिसमें दो पायलट और चार केबिन क्रू शामिल थे। एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि इससे प्रभावित यात्रियों और स्टाफ को हर तरह की मदद और मानसिक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।
ओरियो अल सेरियो हवाई अड्डा, जिसे मिलानो बर्गमो के नाम से भी जाना जाता है और जो सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल है, जहां हादसे के चलते सुबह 10:20 बजे से उड़ानों का संचालन रोक दिया गया। वर्ष 2024 में इस एयरपोर्ट ने 1.7 करोड़ से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही दर्ज की थी।
हवाई अड्डे के संचालक SACBO ने पुष्टि की है कि टैक्सीवे पर एक घटना घटी है और वर्तमान में अधिकारी इसके कारणों की जांच कर रहे हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब एक विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, और तभी एक व्यक्ति उसके इंजन में खिंच गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’
महिलाओं पर कर रहे थे जुल्म… तालिबान नेताओं पर ICC का चाबुक, अरेस्ट वारंट जारी
इस दर्दनाक घटना के चलते कुल 9 उड़ानों को अन्य स्थानों पर भेजना पड़ा और 6 उड़ानों का रूट बदला गया। वहीं, 8 उड़ानें रद्द कर दी गईं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे के बाद हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए उड़ानों का संचालन बाधित रहा, लेकिन दोपहर बाद उड़ानें फिर से शुरू कर दी गईं।
इटली की समाचार एजेंसी ANSA के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ व्यक्ति लगभग 35 साल का था और वह इटली का ही नागरिक था। वहीं, एक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बताया गया कि वह व्यक्ति गलत दिशा में वाहन चलाते हुए एयरपोर्ट में दाखिल हो गया था। इसके बाद उसने अपनी कार वहीं छोड़ दी और टर्मिनल की ओर दौड़ पड़ा। बताया जा रहा है कि वह ग्राउंड फ्लोर पर स्थित अराइवल एरिया में पहुंचा और वहां एक सिक्योरिटी गेट खोल दिया, जो सीधे विमान पार्किंग ज़ोन की ओर जाता है।