नेतन्याहू की ज़ुबानी गोली से भड़का कतर, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: गाजा में संघर्ष विराम की कोशिशों के दौरान कतर और इजराइल के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। रविवार को कतर ने इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की उस टिप्पणी को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कतर को युद्धविराम वार्ता में निष्पक्ष भूमिका निभानी चाहिए और दोनों पक्षों के साथ एक जैसा व्यवहार करना बंद करना चाहिए।
शनिवार को इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से एक बयान में कहा गया कि कतर को यह स्पष्ट करना होगा कि वह सभ्य दुनिया के साथ खड़ा है या आतंकवादी गुट हमास का समर्थन करता है। इस पर कतर ने तीखी प्रतिक्रिया दी और बयान को भड़काने वाला करार देते हुए सख्ती से उसे खारिज कर दिया। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने एक्स पर कहा कि नेतन्याहू का यह बयान राजनीतिक और नैतिक ज़िम्मेदारी की बुनियादी कसौटियों से भी काफी दूर है।
गाजा पर लगातार इजराइल हमलावर है। वहीं कतर, अमेरिका और मिस्र मिलकर युद्धविराम कराने की कोशिशों में जुटे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है। इजराइल और हमास दोनों में से कोई भी देश अपनी मुख्य शर्तों से पीछे हटने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर बातचीत में रुकावट डालने का आरोप लगा रहे हैं, जिससे गाजा की मानवीय स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
مستشار رئيس مجلس الوزراء المتحدث الرسمي لوزارة الخارجية @majedalansari يعلن رفض دولة قطر القاطع التصريحات التحريضية الصادرة عن مكتب رئيس الوزراء الإسرائيلي
🔗 لقراءة المزيد: https://t.co/fD1PqeUoYl#الخارجية_القطرية pic.twitter.com/e36cGFZAlE
— الخارجية القطرية (@MofaQatar_AR) May 4, 2025
गाजा युद्ध को शुरू हुए लगभग 19 महीने हो चुके हैं, लेकिन इजराइल की ओर से गाजा पर बमबारी अब भी जारी है। संघर्ष विराम टूटने के बाद इजराइल की कार्रवाई में सैकड़ों आम नागरिकों की जान चली गई है। साथ ही, इजराइल द्वारा मानवीय सहायता पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण लगभग 20 लाख गाजा निवासी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। संयुक्त राष्ट्र सहित कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इजराइल की इस नीति की आलोचना की है और अपील की है कि गाजा में राहत सामग्री की आपूर्ति की अनुमति दी जाए।
विदेश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, 18 मार्च से जारी इजराइल के हमले में करीब 2,300 से अधिक लोग मारे गए हैं इसके साथ ही 6,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।