ब्लास्ट की फोटो, (सो. सोशल मीडिया)
Quetta Bomb blast: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सेना के मुख्यालय के पास आज मंगलवार को भयंकर धमाका हुआ उसके ठीक बाद गोलीबारी भी शुरू हो गई। विस्फोट की आवाज़ मॉडल टाउन और आसपास के इलाकों तक सुनाई दी, जो कि संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है।
धमाके के कारण आसपास के घरों और इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हुई है और 30 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने पूरे शहर के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, जरघून रोड के पास हुए विस्फोट की ताकत इतनी अधिक थी कि पास की इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे भी टूट गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है, और फ्रंटियर कॉर्प्स के जवान भी घटनास्थल पर तैनात हैं।
पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाका हुआ. इस दौरान हादसे में अभी तक 2 लोगों की मौत और करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. #pakistan #quettablast pic.twitter.com/Pg1uo1E0X0 — Versha Singh (@Vershasingh26) September 30, 2025
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान ने सिविल अस्पताल क्वेटा, बीएमसी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में आपात स्थिति लागू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, सभी सलाहकार, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल टीम तुरंत ड्यूटी पर तैनात हैं। बचाव सूत्रों ने पुष्टि की है कि घायल और मृतक सभी व्यक्तियों के शव सिविल अस्पताल क्वेटा भेज दिए गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, क्वेटा में यह हमला आत्मघाती था। घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक, विस्फोट के बाद काफी दूर तक धुएं का विशाल गुबार उठता देखा गया।
ध्यान देने वाली बात है कि पिछले एक महीने में क्वेटा में दो बड़े धमाके हुए हैं। यह पहला मौका नहीं है जब यहां विस्फोट की खबर सामने आई हो। इससे पहले 2 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री अख्तर मेंगल के काफिले पर हमला हुआ था। उनकी कार शाहवानी स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी थी, तभी जोरदार विस्फोट हुआ। इस हमले में मुख्यमंत्री मेंगल सुरक्षित रहे, लेकिन उनकी पार्टी के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।