
पाकिस्तान में बेटी की हत्या।
Mother Killed Daughter: पाकिस्तान के बहावलपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बस्ती सोकर इलाके में रहने वाली महिला ने अपनी 16 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मां-बेटी के बीच धूम्रपान को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी के चलते मां ने अपनी बेटी की हत्या कर दी।
आरोपी मां की पहचान 45 वर्षीय नबीला अहमद के रूप में हुई है। नबीला और उसकी बेटी आयशा के बीच अक्सर धूम्रपान को लेकर झगड़ा हुआ करता था। आयशा को मां का सरेआम सिगरेट पीना पसंद नहीं था। वह अपनी मां को हमेशा ऐसा करने से रोका-टोका करती थी। शनिवार की रात को भी इसी बात को लेकर मां-बेटी के बीच झगड़ा हो गया था, जिसके बाद नबीला ने गुस्से में आकर अपनी नाबालिग बेटी का गला घोंटकर जान ले ली।
बेटी की हत्या करने के बाद नबीला मौके से फरार हो गई थी। बाद में जब परिवार के सदस्य ने पुलिस को मामले की सूचना दी। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने नबीला की तलाश शुरू की। उसके दोस्तों, परिचितों और रिश्तेदारों के यहां छापे मारे गए। इसके बाद कुछ पता नहीं लगने पर उसके मोबाइल का लोकेशन ट्रैक किया गया। घंटों बाद उसका मोबाइल ऑन हुआ और पुलिस को उसके लोकेशन का पता चला। पुलिस की एक टीम मौके पर रवाना हुई। उस स्थान पर काफी छानबीन के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक की टीमों ने घटनास्थल से सबूत जमा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान में पाक सेना का अत्याचार: एक ही परिवार के 4 सदस्यों का अपहरण, सड़कों पर उतरा जनसैलाब
इस साल जून में भी पाकिस्तान में एक ऐसा मामला सामने आया था। अपर चित्राल की रहने वाली एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर की उसके रिश्तेदार ने ही हत्या कर दी थी। सना यूसुफ नामक यह 17 वर्षीय इनफ़्लूएंसर बहुत मशहूर टिकटॉक स्टार और कंटेंट क्रिएटर थी। सना के रिश्तेदार ने गोली मार कर उसकी जान ले ली थी।






