मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू
माले: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का सुर भारत को लेकर बदलता हुआ नजर आ रहा है। मुइज्जू अब भारत के गीत गा रहे हैं यानी भारत के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं। राष्ट्रपति मुइज्जू ने अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करने के लिए भारत का आभार जताया है।
भारत ने मालदीव की 400 करोड़ रुपये की सहायता की है। जिसकी मुइज्जू ने सराहना की। बता दें कि चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू भारत विरोधी अभियान चलाकर सत्ता में आए हैं।
ये भी पढ़ें: ताइवान के सम्मेलन पर बौखलाया चीन, इन देशों के नेताओं पर हिस्सा न लेने का बना रहा दबाव
धन्यवाद चीन और भारत
मुइज्जू ने शुक्रवार को देश की आजादी की 59वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में कहा, मालदीव के लोगों की ओर से मैं भारत और चीन को धन्यवाद देता हूं। दोनों देशों ने मालदीव की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के प्रयास में बहुत सहयोग दिया है।
संबोधन में मुइज्जू ने आगे यह भी कहा कि उनकी सरकार चीन और भारत के साथ मुद्रा विनिमय समझौते पर काम कर रही है। इससे डॉलर की कमी को दूर करने और आर्थिक संप्रभुता सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्त होगा।
मालदीव को IMF की चेतावनी
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने इस साल मई में मालदीव को चेतावनी दी कि महत्वपूर्ण नीतिगत बदलावों के बिना उसे ऋण संकट का उच्च जोखिम का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप ने कहा- राष्ट्रपति पद की चुनावी दौड़ से बाइडन का बाहर निकलना तख्तापलट था