Zomato Rider Birthday Surprise Delivery Shift Viral Video
डिलीवरी करने पहुंचा था जोमैटो राइडर, परिवार ने दिया ऐसा बर्थडे सरप्राइज कि भावुक हो उठा दिल
Zomato Rider Birthday Surprise : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जोमैटो डिलीवरी राइडर को डिलीवरी के दौरान मिला अनोखा जन्मदिन सरप्राइज। परिवार की छोटी-सी पहल बनी इंसानियत की मिसाल।
Kindness Viral Video : हर किसी का जन्मदिन गुब्बारों और तोहफों के साथ नहीं आता। कुछ जन्मदिन ऐसे भी होते हैं, जो जिंदगी के सबसे साधारण पलों में अचानक खास बन जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी बात का खूबसूरत उदाहरण है, जिसमें एक जोमैटो डिलीवरी राइडर को उसकी डिलीवरी शिफ्ट के दौरान ऐसा सरप्राइज मिलता है, जिसकी उसने कभी उम्मीद नहीं की थी।
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही जोमैटो राइडर ऑर्डर डिलीवर करने एक घर पहुंचता है, वहां मौजूद परिवार उसके लिए पहले से केक और मोमबत्तियों के साथ तैयार खड़ा होता है। अचानक कमरे में “हैप्पी बर्थडे” गूंजने लगता है और तालियों की आवाज से माहौल भर जाता है।
पूरी तरह से हैरान राइडर कुछ पल तक समझ ही नहीं पाता कि हो क्या रहा है। वह चुपचाप बैठा रहता है, भावनाओं से भरा हुआ। फिर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ता है, मोमबत्तियां बुझाता है और उसी केक को काटता है, जिसे वह डिलीवरी करने आया था। परिवार के सदस्य तालियां बजाकर उसका हौसला बढ़ाते हैं और इस पल को और खास बना देते हैं।
यहीं नहीं, घर के लोग उसे केक खिलाते हैं और ऐसे जश्न मनाते हैं जैसे वह परिवार का ही हिस्सा हो। राइडर की आंखों में आंसू, चेहरे पर मुस्कान और दिल में आभार साफ झलकता है। यह पल सिर्फ एक बर्थडे सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि इंसानियत और संवेदनशीलता की मिसाल बन गया।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार इस परिवार की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अच्छा लगा देखकर कि इंसानियत अब भी जिंदा है।” वहीं कई लोगों ने कहा कि रोजमर्रा की भागदौड़ में अनदेखे रह जाने वाले लोगों को सम्मान देना ही असली मानवता है।
Zomato rider birthday surprise delivery shift viral video