मलेशिया में सैन्य अभ्यास के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश (फोटो- सोशल मीडिया)
कुआलालंपुर: मलेशिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सैन्य अभियान के दौरान एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया और सीधे नदी में जा गिरा। हेलिकॉप्टर में पायलट समेत पांच लोग सवार थे। हादसा सुंगाई पुलाई इलाके में हुआ। इस बात की जानकारी मलेशियाई अधिकारियों ने दी। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मलेशियाई अधिकारियों के अनुसार, यह हेलिकॉप्टर नियमित सैन्य अभ्यास ‘MITSATOM 2025’ का हिस्सा था। अभ्यास के दौरान हेलिकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट ने आपात लैंडिंग की कोशिश की। हालांकि, हालात बिगड़ते गए और हेलिकॉप्टर सीधे नदी में गिर गया। राहत की बात यह है कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी पांचों क्रू मेंबर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और नीचे आकर गिर गया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पायलट समेत सभी क्रू मेंबर्स को चोटें आई हैं। घायलों को जोहोर बारू के सुल्ताना अमीना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलेशिया की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि हादसे की जांच एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा की जाएगी।
WATCH: Police helicopter crashes into Pulai River in Johor, Malaysia, at least 5 people hospitalized. pic.twitter.com/3456sNg5xT
— AZ Intel (@AZ_Intel_) July 10, 2025
मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAM) के अनुसार, एक हेलिकॉप्टर ने सुबह 9:51 बजे तंजुंग कुपांग पुलिस स्टेशन से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के भीतर तकनीकी खराबी के कारण उसे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जो कि एक नदी में हुई।
ये भी पढ़े: ‘कोताही नहीं चलेगी’ ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद एक्शन, 6 सीक्रेट एजेंट सस्पेंड
हेलिकॉप्टर के नदी में गिरते ही समुद्री पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांचों क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उन्हें पास ही स्थित मलेशियाई समुद्री प्रवर्तन एजेंसी (MMEA) के जेटी पर लाया गया। इसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। CAAM ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलिकॉप्टर करीब 30 साल पुराना था। इसका निर्माण फ्रांस में हुआ था और यह एयरबस AS355N मॉडल का लाइट यूटिलिटी सिंगल-रोटर हेलिकॉप्टर था। यह हेलिकॉप्टर मलेशियाई पुलिस को 1996 में डिलीवर किया गया था। इन्हें बदलने के लिए नवंबर 2023 में नए टेंडर जारी किए गए थे।