ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी (फोटो- सोशल मीडिया)
तेहरान: अमेरिका ने रविवार को ईरान की फोर्डो, नतांज और इस्फहान न्यूक्लियर साइट्स पर हवाई हमला किया। डोनाल्ड ट्रंप ने हमला करने के बाद ईरान को शांति वार्ता के लिए तैयार होने की सलाह दी। इसी बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने अमेरिका के हमले की आलोचना करते हुए धमकी दी है कि इसकी कीमत अमेरिका के हर नागरिक को चुकानी पड़ेगी।
अयातुल्ला खामेनेई ने सरकारी टेलीविजन पर एक तीखी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अब पश्चिम एशिया में हर अमेरिकी नागरिक और सैनिक ईरान के निशाने पर है। उन्होंने एक ग्राफिक के माध्यम से अमेरिकी सैन्य ठिकानों को दिखाते हुए आरोप लगाया कि अमेरिका ने ईरान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर एक गंभीर अपराध किया है। खामेनेई ने कहा, पश्चिम एशिया में अमेरिका के लिए अब कोई जगह नहीं है। ट्रंप ने इसकी शुरुआत की है, लेकिन इसका अंत अब हम करेंगे।
अयातुल्ला खामेनेई ने अमेरिका को पहले से अधिक सचेत रहने की धमकी दी है। खामेनेई ने कहा कि अमेरिकियों को अब पहले से भी अधिक नुकसान और आघात झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। खामेनेई के प्रतिनिधि होसैन शरीयतमादारी ने संकेत दिया है कि मिडिल ईस्ट में अमेरिकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा, अब बारी हमारी है कि बिना किसी देरी के जवाब दें। उन्होंने कहा, पहले कदम के तहत बहरीन में स्थित अमेरिकी नौसेना के अड्डे पर मिसाइल हमला किया जा सकता है।
JUST IN: Iranian state television displays a graphic of U.S. bases in the Middle East titled: “Within the fire range of Iran.”
“Mr. Trump, you started it, and we will end it.” pic.twitter.com/8eculMnwAG
— Collin Rugg (@CollinRugg) June 22, 2025
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बताया कि अमेरिकी वायु सेना ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को ध्वस्त किया है, जिसमें फोर्डो, नतांज़ और इस्फहान शामिल हैं। सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं। ट्रंप ने इस हमले के बाद कहा कि अब ईरान में शांति होगी या फिर विनाश।
‘शक्ति से आती है शांति’, अमेरिका ने ईरान पर बरसाए बम, ट्रंप के मुरीद हुए नेतन्याहू
उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान को अब शांति समझौता कर लेना चाहिए, नहीं तो हम इससे भी बड़े हमले करेंगे। ट्रंप ने ईरान को सलाह दी है कि उसे जवाबी कार्रवाई के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।