
खालिदा जिया को आज किया जाएगा सुपुर्द ए खाक (सोर्स- सोशल मीडिया)
Khaleda Zia Funeral: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थीं और उनका ढाका के एवरकेयर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहाँ 30 दिसंबर को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। खालिदा की अंतिम यात्रा में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर शामिल होंगे।
खालिदा जिया के निधन पर पाकिस्तान ने भी शोक जताया है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री, इशाक डार ने कहा कि हम उनके निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से इशाक डार या कोई भी बड़ा नेता पूर्व प्रधानमंत्री की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं होगा। जबकि, शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से पाकिस्तान और बांग्लादेश के रिश्ते पहले से मजबूत हुए हैं।
बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ अपने रिश्तों को मजबूत किया था, लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और विदेश मंत्री इशाक डार में से कोई भी खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होने के लिए ढाका नहीं जा रहा है। हालांकि, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक बुधवार (31 दिसंबर, 2025) को ढाका जाएंगे और वहां वे खालिदा जिया के जनाजे में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Heartfelt condolences on the sad demise of Begum Khaleda Zia, former Prime Minister of Bangladesh and Chairperson, Bangladesh Nationalist Party (BNP). May Allah SWT grant her high place in Jannah and patience to the bereaved family. Ameen.🤲 pic.twitter.com/aiJITyhzlW — Ishaq Dar (@MIshaqDar50) December 30, 2025
इशाक डार ने मंगलवार (30 दिसंबर, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी दो तस्वीरों के साथ पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने खालिदा जिया के निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की और कहा कि अल्लाह तआला उन्हें जन्नत में ऊंचे स्थान से नवाजे। इसके साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सब्र और हिम्मत की दुआ भी दी।
यह भी पढ़ें: Khaleda Zia का अंतिम संस्कार आज: पति जियाउर रहमान के पास दी जाएगी मिट्टी, जयशंकर होंगे शामिल
इशाक डार ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक कल (31 दिसंबर) ढाका जाएंगे, जहाँ वे दिवंगत बेगम खालिदा जिया के जनाजे में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए शामिल होंगे। पाकिस्तान और बांग्लादेश की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए माना जा रहा था कि शहबाज शरीफ या सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर में से कोई एक बांग्लादेश जा सकता है।






