
शेयर मार्केट (सोर्स-सोशल मीडिया)
Sensex Gains On Last Trading Day: साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। बुधवार, 31 दिसंबर को बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और सेंसेक्स लगभग 200 अंकों की बढ़त के साथ 84,870 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
निफ्टी भी 70 अंकों की तेजी के साथ 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है। मीडिया, मेटल और ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर्स में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है, जो बाजार को ऊपर ले जाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ग्लोबल मार्केट के सुस्त संकेतों के बावजूद घरेलू निवेशकों के मजबूत भरोसे ने आज भारतीय बाजार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।
आज के बुधवार के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। मीडिया और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई है जिससे निवेशकों का उत्साह साल के अंत में काफी बढ़ा है। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर और निफ्टी के 50 में से 40 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
एशियाई बाजारों में आज जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी बंद है जिससे वैश्विक संकेतों की बाजार में कुछ कमी रही। हालांकि हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में शुरुआती सत्र में हल्की गिरावट देखी जा रही है जो चिंता का विषय है। अमेरिकी बाजारों में भी पिछले सत्र में मामूली गिरावट रही थी लेकिन भारतीय बाजार ने अपनी अलग सकारात्मक राह पकड़ी है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के बावजूद घरेलू निवेशकों ने बाजार को मजबूती से संभाला हुआ है और लगातार खरीदारी जारी रखी है। दिसंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने जहां 30,752 करोड़ के शेयर बेचे वहीं घरेलू निवेशकों ने 72,860 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी की है। कल भी घरेलू निवेशकों ने करीब 6,160 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर बाजार को गिरने से पूरी तरह बचा लिया।
बीते मंगलवार को शेयर बाजार में काफी सुस्त और फ्लैट कारोबार देखने को मिला था जहां सेंसेक्स मामूली गिरकर बंद हुआ था। ऑटो और बैंकिंग में मामूली बढ़त के बावजूद मीडिया और रियल्टी सेक्टर में कल बिकवाली का तगड़ा दबाव देखा गया था। आज की बढ़त ने कल के मामूली नुकसान की भरपाई कर दी है और साल की बेहतरीन क्लोजिंग के संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़ें: PPF ब्याज दरों पर बड़ा फैसला आज: क्या 7.1% से घटेगा रिटर्न? निवेशकों के लिए आई बड़ी अपडेट
आज की तेजी यह दर्शाती है कि नए साल 2026 की शुरुआत से पहले भारतीय निवेशकों का नजरिया काफी सकारात्मक बना हुआ है। ऑयल एंड गैस सेक्टर में आ रही मजबूती ने भी इंडेक्स को भारी सहारा दिया है जिससे ट्रेडर्स में खुशी है। बाजार विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अगर निफ्टी 26,000 के ऊपर टिका रहता है तो आने वाले समय में बड़ी रैली दिखेगी।






