
लंदन से मिल रही है आसिम मुनीर को हत्या की धमकी, सांकेतिक फोटो (सो. एआई डिजाइन)
Asim Munir Death Threat: पाकिस्तान सरकार ने ब्रिटेन के होम ऑफिस को भेजे गए एक पत्र में दावा किया है कि लंदन से संचालित पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से जुड़े कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ऐसे वीडियो और कंटेंट साझा किए जा रहे हैं, जिनमें पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की हत्या की खुलेआम धमकी दी जा रही है। पाकिस्तान ने इसे न केवल गंभीर सुरक्षा खतरा बताया है बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन भी करार दिया है।
इस्लामाबाद का कहना है कि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चल रहे वीडियो किसी भी तरह से राजनीतिक आलोचना या प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति नहीं हैं। सरकार के अनुसार, इनमें साफ शब्दों और इशारों में हत्या और हिंसा के लिए उकसाया जा रहा है। पत्र में यह भी कहा गया है कि किसी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देश के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की हत्या के लिए उकसाना एक गंभीर आपराधिक कृत्य है, जिसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में नहीं रखा जा सकता।
पाकिस्तान सरकार ने ब्रिटिश प्रशासन से मांग की है कि ऐसे सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की जाए, जो हिंसा और हत्या को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके साथ ही इन मामलों की औपचारिक जांच शुरू करने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अपील की गई है। पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि ब्रिटेन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसकी धरती का इस्तेमाल आतंकवाद, हिंसा और किसी दूसरे देश में अस्थिरता फैलाने के लिए न हो।
पाकिस्तानी सरकार ने अपने पत्र में सिर्फ सोशल मीडिया अकाउंट्स तक सीमित न रहते हुए PTI और उससे जुड़े डिजिटल नेटवर्क्स पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। सरकार का कहना है कि पार्टी और उसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स देश में नफरत फैलाने, हिंसा भड़काने और व्यापक अशांति पैदा करने में भूमिका निभा रहे हैं। इसी आधार पर पाकिस्तान ने मांग की है कि PTI के खिलाफ सख्त कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाए और जरूरत पड़ने पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार किया जाए।
यह भी पढ़ें:- रेगिस्तान में परमाणु तैयारी! चीन ने बनाया 300 से ज्यादा मिसाइल साइलो, पेंटागन की रिपोर्ट से हड़कंप
पत्र में पाकिस्तान ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर ब्रिटेन इस मुद्दे पर चुप रहता है तो इसे तटस्थता नहीं माना जाएगा। इस्लामाबाद का कहना है कि कार्रवाई न होने की स्थिति में दोनों देशों के बीच आपसी भरोसे और सहयोग पर गंभीर असर पड़ सकता है।






