
रूस ने बेलारूस में परमाणु मिसाइल सिस्टम तैनात किया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Russia Deployed Oreshnik IRBM System in Belarus: रूस और यूक्रेन के बीच हाल की घटनाओं ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर ड्रोन हमला करने की कोशिश की थी। इसके बाद पुतिन बदला लेने का मन बना चुके हैं। रूस ने इसके लिए अपने सबसे नए परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल सिस्टम को बेलारूस में तैनात कर दिया है।
बेलारूस यूक्रेन और यूरोप के बिल्कुल पास है। माना जा रहा है कि रूस बेलारूस में मिसाइल परमाणु सिस्टम तैनात करके यूक्रेन को दो तरफ से न्यूक्लियर हथियारों के खतरे में डाल दिया है। साथ ही यूरोप के लिए भी परेशानियां बढ़ा दी है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें नई मिसाइल को बर्फीले जंगलों से गुजरते हुए दिखाया गया है।
पुतिन ने हाल ही में अपने जनरलों के साथ बैठक में कहा कि ये मिसाइल सिस्टम अब सक्रिय सेवा में हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि रूस दक्षिणी यूक्रेनी शहर जापोरिजिया सहित और अधिक क्षेत्रों पर कब्जा करना चाहता है। माना जा रहा है कि यह वीडियो यूरोप को डराने और यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को और तेज करने के लिए बनाया गया है। यह रूस के सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने का भी तरीका हो सकता है। अगर रूस ने सच में ये न्यूक्लियर मिसाइलें तैनात कर दी हैं, तो किसी भी यूरोपीय राजधानी पर हमला करने का समय कम हो जाएगा।
Lukashenka showed that the Russian Oreshnik missile system — capable of carrying nuclear warheads — has been put on combat duty in Belarus, bringing missiles closer to European capitals. These threats to Europe’s security will remain as long as the dictator stays in power. pic.twitter.com/sl3uCY3bJR — Sviatlana Tsikhanouskaya (@Tsihanouskaya) December 30, 2025
इससे पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चेतावनी दी थी कि यूक्रेन से बदला लिया जाएगा और उनके पास पहले से ही लक्ष्य तय हैं। हालांकि, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। रूस ने इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं दिखाया है।
यह भी पढ़ें: India-Pakistan में 2026 में छिड़ सकता है महायुद्ध; अमेरिकी थिंक टैंक ने दी आतंकियों की बड़ी चेतावनी
पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि सभी ड्रोन मार गिराए गए थे और इसलिए कोई सबूत नहीं दिखाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ड्रोन के मलबे के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। इस तरह हाल की घटनाएं रूस और यूक्रेन के बीच तनाव को और बढ़ा रही हैं और दुनिया भर के देशों के लिए चिंता का कारण बनी हैं।






