ईरान के सुप्रीम लीडर को मिली खुली धमकी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
तेल अवीव: इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को खत्म करने की धमकी दी है। गैलेंट ने कहा कि खामेनेई को “अब और जीवित नहीं बचने दिया जाएगा।” यह बयान तेल अवीव के पास स्थित बीरशेबा के सोरोका मेडिकल सेंटर पर ईरानी मिसाइल हमले के बाद सामने आया है। इजरायली मंत्री ने इस हमले की जिम्मेदारी खामेनेई पर डालते हुए कहा कि उन्हें अपने कार्यों का परिणाम भुगतना होगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “खामेनेई को उनके अपराधों की सजा मिलेगी।”
कैट्ज ने एक्स पर अपने पोस्ट में ईरानी नेता को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, “डरपोक ईरानी तानाशाह बंकर के अंदर छुपकर इजरायल के अस्पतालों और आवासीय इलाकों पर मिसाइल दाग रहा है। यह युद्ध अपराधों की सबसे घिनौनी श्रेणी है और खामेनेई को अपने जघन्य अपराधों की सजा जरूर मिलेगी।” उन्होंने यह भी इशारा किया कि इजराइली सेना (IDF) ईरानी नेता को मार गिराने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने बुधवार को अमेरिका और इजरायल को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग ईरान, उसके लोगों और उसके गौरवशाली इतिहास को जानते हैं, वे कभी भी इस देश के साथ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरानी राष्ट्र को किसी के सामने नहीं झुकाया जा सकता। खामेनेई ने अमेरिका को आगाह करते हुए कहा कि अगर उसने कोई सैन्य कार्रवाई की, तो उसे यह समझ लेना चाहिए कि इसके गंभीर और अपूरणीय परिणाम भुगतने होंगे।
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह खामेनेई ने स्पष्ट किया कि ईरान किसी भी थोपे गए युद्ध के सामने झुकेगा नहीं और किसी के आगे समर्पण नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि ईरान अपनी सीमाओं पर किसी भी आक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेगा और उसकी सेनाएं पूरी तरह सतर्क हैं। ईरान कभी भी ज़ायोनी शासन द्वारा अपने वायु सीमा उल्लंघन को माफ नहीं करेगा और न ही अपने शहीदों के बलिदान को भूल पाएगा। खामेनेई ने चेतावनी दी कि इजरायल ने एक बड़ी भूल की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। ईरानी सेना अपने मातृभूमि की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उन्हें सरकार व जनता का पूरा समर्थन प्राप्त है।