ईरानी मिसाइलों ने तेल अवीव में मचाया कोहराम, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
तेल अवीव: ईरान ने इजरायल पर बड़े पैमाने पर जवाबी हमला शुरू कर दिया है और कई मिसाइलें दागी हैं। तेल अवीव, बीर्शेबा सहित चार शहरों को निशाना बनाया गया है। दक्षिणी इजरायल के बीर्शेबा शहर में एक अस्पताल पर ईरान की मिसाइल गिरी है। इसके अलावा, रमत गान और होलोन पर भी हमले हुए हैं। तेल अवीव में सबसे अधिक नुकसान हुआ है, जहां ऊंची इमारतों को मिसाइल हमलों में गंभीर क्षति पहुंची है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, तेल अवीव के विभिन्न इलाकों में सात ईरानी मिसाइलें गिरी हैं। साथ ही, खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि ईरान ने इजरायल के स्टॉक एक्सचेंज को भी निशाना बनाकर उसे नुकसान पहुंचाया है।
Tel Aviv hit in multiple locations including the stock exchange pic.twitter.com/OXtAtk4E0y
— Roya News English (@RoyaNewsEnglish) June 19, 2025
इजरायल के अस्पतालों और अन्य क्षेत्रों पर ईरान के हालिया हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सख्त चेतावनी जारी की है। नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ईरान के आतंकवादी शासक (अयातुल्ला अली खामेनेई) की सेना ने सरोका अस्पताल और आम नागरिकों की बस्तियों पर मिसाइल हमले किए हैं। अब उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”
ईरान ने गुरुवार की सुबह इजरायल पर मिसाइल हमला किया, जिसमें दक्षिणी इजराइल के एक प्रमुख अस्पताल को निशाना बनाया गया। इस हमले में कई लोग घायल हुए और अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा। इजराइली मीडिया ने घटना स्थल की तस्वीरें दिखाईं, जिसमें टूटी खिड़कियां और आसपास के क्षेत्र से उठता हुआ काला धुआं दिखाई दिया। इसके अलावा, ईरान ने तेल अवीव में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट और इजराइल के मध्य भाग में अन्य स्थानों पर भी हमले किए। इजराइल की रेस्क्यू सेवा ‘मैगन डेविड एडम’ के मुताबिक, इन हमलों में कम से कम 40 लोग जख्मी हुए हैं।
ईरान द्वारा दागी गई मिसाइलों ने इजराइल के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र ‘सोरोका मेडिकल सेंटर’ पर हमला किया। अस्पताल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस संस्थान में 1,000 से अधिक बेड हैं और यह दक्षिणी इजरायल के लगभग दस लाख निवासियों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करता है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मिसाइल हमले से भवन के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचा है और आपातकालीन विभाग में हल्के घायलों का उपचार चल रहा है। हालात को देखते हुए अस्पताल ने नए मरीजों के लिए प्रवेश सीमित कर दिया है अब केवल गंभीर रूप से बीमार रोगियों को ही भर्ती किया जा रहा है। हमले में घायलों की सही संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
ईरान में सत्ता परिवर्तन के करीब? कई बड़ी हस्तियां देश से भागीं, विपक्ष ने कहा- अगला नंबर खामेनेई का
वाशिंगटन में स्थित एक मानवाधिकार संगठन के अनुसार, ईरान में कम से कम 639 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 263 आम नागरिक शामिल हैं, साथ ही 1,300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं, जवाबी हमले में ईरान ने इजरायल पर लगभग 400 मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन हमले किए, जिसके परिणामस्वरूप इजराइल में कम से कम 24 लोगों की जान चली गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए। इनमें से कई मिसाइलें और ड्रोन इजरायल के मध्य भाग में स्थित आवासीय इमारतों पर जा गिरे, जिससे भारी मात्रा में नुकसान हुआ है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)