इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (फोटो- सोशल मीडिया)
तेल अवीव: इजराइल और हमास के बीच जंग अभी भी जारी है। इसी बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम को लेकर बड़ा बयान दिया है। नेतन्याहू ने कहा कि वे युद्धविराम पर बात करने के लिए तैयार हैं। लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है। नेतन्याहू ने कहा कि यह तभी संभव है जब हमास हथियार छोड़ने को तैयार हो।
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका को भेजे अपने एक वीडियो संदेश में कहा, वे गाजा में युद्धविराम को लेकर बात करने को तैयार हैं। लेकिन इससे पहले हमास को गाजा पर अपना नियंत्रण और हथियार छोड़ना होगा। इसके बिना वे किसी भी प्रकार की वार्ता का हिस्सा नहीं बनने वाले। नेतन्याहू ने कहा कि अगर उनकी शर्तें नहीं मानी गईं तो जंग जारी रहेगी।
नेतन्याहू ने कहा कि युद्धविराम की शुरुआत के साथ ही हम युद्ध की स्थायी समाप्ति, यानी एक स्थायी संघर्षविराम के लिए बातचीत शुरू करेंगे। नेतन्याहू ने यह भी स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया इजराइल की ओर से निर्धारित बुनियादी शर्तों के अनुरूप ही आगे बढ़ेगी। इन शर्तों में हमास को अपने हथियार छोड़ने, गाजा का विसैन्यीकरण करने और हमास की शासन एवं सैन्य क्षमता को समाप्त करना शामिल है।
बेंजामिन नेतन्याहू ने उम्मीद जताई कि हमास के साथ बंधकों की रिहाई को लेकर जल्द ही समझौता हो सकता है। नेतन्याहू ने कहा, मुझे उम्मीद है कि हम आने वाले कुछ दिनों में इस समझौते को अंतिम रूप दे पाएंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि समझौते के तहत करीब 60 दिनों का युद्धविराम हो सकता है। नेतन्याहू ने कहा, पहले चरण में बंधकों को रिहा किया जाएगा, और फिर हम इन 60 दिनों का उपयोग कर इस संकट का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़े: इजरायल ने तैयार किया अटैक ब्लूप्रिंट, पूरी प्लानिंग आई सामने, पहला टारगेट कौन?
नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध आज या कल ही खत्म हो सकता है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि हमास पहले अपने हथियार डाल दे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम युद्ध समाप्त कर सकते हैं, इसलिए मैं यह नहीं मानता कि हमारे युद्ध के कोई ऐसे लक्ष्य हैं जो हासिल नहीं किए जा सकते। हम इन राक्षसों को हराएंगे और अपने बंधकों को वापस लाएंगे।