एलनाज नौरोजी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Elnaaz Norouzi Struggle In Career: सिनेमा की दुनिया में ग्लैमर का रोल हमेशा अहम रहा है। खासकर आज के दौर में जब कोई एक्ट्रेस बोल्ड अंदाज में नजर आती है तो वह तुरंत चर्चा का विषय बन जाती है। फिल्मों के आइटम सॉन्ग से लेकर ओटीटी कंटेंट तक, ऐसी अदाकाराएं सबसे ज्यादा डिमांड में रहती हैं। लेकिन यही बोल्ड छवि कभी-कभी करियर के लिए परेशानी भी बन जाती है। ऐसी ही स्थिति का सामना कर रही हैं बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया की ग्लैमर एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी।
दरअसल, एलनाज नौरोजी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उनकी बोल्ड इमेज अब उनके करियर में रुकावट पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि कई प्रोजेक्ट ऐसे रहे हैं जिनके लिए उन्हें सिर्फ उनकी इमेज की वजह से ऑडिशन तक नहीं मिल पाया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एक अपकमिंग फिल्म के लिए तभी हामी भरी जब उन्हें यकीन हो गया कि इसमें उनका किरदार अलग और अनोखा होगा, ना कि पहले की तरह सिर्फ बोल्डनेस पर आधारित।
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ से एलनाज नौरोजी ने भारतीय दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी। इसके बाद वे कई प्रोजेक्ट्स में नजर आईं। हालांकि उनके लुक्स और हॉट इमेज को लेकर उन्हें काफी नोटिस किया गया, लेकिन अब यही उनकी सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। एलनाज का कहना है कि इंडस्ट्री में एक बार टैग लग जाने के बाद उसे तोड़ना बेहद मुश्किल होता है।
ये भी पढ़ें- रजनीकांत की ‘कुली’ ने पहले संडे पर की बंपर कमाई, 200 करोड़ क्लब में एंट्री के करीब
एलनाज बताती हैं कि अपनी नई फिल्म को लेकर वह काफी हिचकिचा रही थीं। उन्होंने तय किया था कि जब तक निर्देशक से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं होगी और उन्हें स्क्रिप्ट अच्छी नहीं लगेगी, तब तक वे हां नहीं कहेंगी। स्क्रिप्ट पढ़ने और किरदार समझने के बाद ही उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भरी।
एलनाज नौरोजी हाल ही में सुपरस्टार जॉन अब्राहम की फिल्म ‘तेहरान’ में दिखाई दी थीं, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज़ किया गया। अब वह अपनी अगली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म निर्देशक मिलाप जावेरी की कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ की चौथी किस्त यानी ‘मस्ती 4’ है। इस फिल्म के जरिए एलनाज दर्शकों को एक अलग अंदाज में एंटरटेन करती नजर आएंगी।