
भंडारा में बुलडोजर एक्शन (सौजन्य-नवभारत)
Bhandara anti-encroachment news today: भंडारा नगर परिषद प्रशासन ने नए साल की शुरुआत के साथ ही शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आक्रामक रुख अपना लिया है। शुक्रवार की सुबह 11 बजे से प्रशासन ने खाम तालाब चौक से लेकर खात रोड जैसे व्यस्त मार्ग पर सार्वजनिक सड़कों, नालियों और फुटपाथों पर किए गए अवैध निर्माणों को ढहाने की बड़ी कार्रवाई की। इस मुहिम के बाद शहर की मुख्य सड़कों ने राहत की सांस ली है, जिससे अब यातायात की समस्या दूर होने की उम्मीद है।
नगर परिषद चुनाव के बाद शहर में अनुशासन और सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इससे पहले 29 दिसंबर को ही लाउडस्पीकर के माध्यम से पूरे शहर में मुनादी कर अतिक्रमणकारियों को अपना अवैध निर्माण खुद हटाने की चेतावनी दी गई थी। इसमें सार्वजनिक स्थानों पर बनाए गए ओटे, सीढ़ियां, टिन शेड और कच्चे-पक्के निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए थे।
लेकिन दी गई समय सीमा में अतिक्रमण न हटने के कारण प्रशासन को बल प्रयोग करना पड़ा।मुख्याधिकारी जुम्मा प्यारेवाले के नेतृत्व में चलाई गई मुहिम में खात रोड पर स्थित 40 से अधिक पान की गुमटियां, बांस की कच्ची दुकानें और सड़कों तक फैले टिन शेड हटाए गए।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य सड़कों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और बाधा मुक्त बनाना है। जिन दुकानदारों ने सूचनाओं का उल्लंघन किया, उनके सामान को जब्त कर उन पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
यह भी पढ़ें – किडनी कांड: पुलिस को भनक तक नहीं लगी, आरोपी डॉक्टर ने कोर्ट से ले ली जमानत!
इस अभियान में अतिक्रमण निरोधी दस्ते के प्रभारी प्रमुख मिथुन मेश्राम, पवन कनोजे, संकेत कोचे, सनी सोनेकर, पवन मोगरे और अन्य कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। मुख्याधिकारी ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण और नालों की सफाई के लिए यह अतिक्रमण हटाना अनिवार्य था।
प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई का स्थानीय नागरिकों ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि सड़कें चौड़ी होने से जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। हालांकि, कुछ छोटे व्यापारियों ने इस पर चिंता जताई है, लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया है कि भविष्य में भी शहर के अन्य हिस्सों से इसी तरह चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटाया जाएगा। नगर परिषद ने सभी नागरिकों और व्यापारियों से शहर के सौंदर्यीकरण में सहयोग की अपील की है।






