
नेपाल में लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला विमान, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Nepal Buddha Air Accident: नेपाल के भद्रपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात एक बड़ा विमान हादसा टल गया। काठमांडू से आ रहा बुद्धा एयर का विमान लैंडिंग के समय तकनीकी खराबी के कारण रनवे से करीब 200 मीटर आगे निकल गया। विमान में सवार 55 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान उस वक्त हलक में अटक गई थी। राहत की बात यह रही कि विमान रनवे से आगे जाकर रुक गया और किसी तरह की बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता रिंजी शेरपा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह उड़ान बुद्धा एयर की फ्लाइट संख्या 901 थी, जिसे पायलट शैलेश लिंबू संचालित कर रहे थे। विमान ने शुक्रवार रात 8:23 बजे काठमांडू से उड़ान भरी थी और इसमें कुल 55 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे।
प्रवक्ता के अनुसार, विमान रात करीब 9:08 बजे भद्रपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था तभी अचानक तकनीकी खामी आ गई। लैंडिंग के दौरान विमान संतुलन खो बैठा और फिसलते हुए रनवे से लगभग 200 मीटर आगे निकल गया। विमान आखिरकार हवाई पट्टी के पास मौजूद एक घास वाले क्षेत्र में जाकर रुक गया।
विमान के रनवे से आगे निकलते ही एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा एजेंसियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद एहतियात के तौर पर विमान में सवार सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
रिंजी शेरपा ने बताया कि इस घटना में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं आई है। विमान को हालांकि मामूली नुकसान पहुंचा है जिसके चलते उसे फिलहाल उड़ान सेवा से हटा दिया गया है और मरम्मत के लिए भेजा गया है।
घटना के बाद भद्रपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए परिचालन प्रभावित रहा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्थिति को नियंत्रित करने के बाद रनवे की जांच की और आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ आगे की उड़ानों की अनुमति दी।
यह भी पढ़ें:- यमन में ‘दोस्त’ बने दुश्मन! सऊदी ने UAE समर्थित लड़ाकों पर की एयरस्ट्राइक, 7 की मौत; बढ़ा तनाव
फिलहाल, तकनीकी खराबी की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। नेपाल की विमानन प्राधिकरण (CAAN) और बुद्धा एयर की तकनीकी टीम मामले की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।






