इजरायल के वार ने गाजा में मचाई तबाही, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
गाजा: इजरायली सेना ने रविवार सुबह गाजा पर एक बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 34 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह हमला बहुत ही विनाशकारी था। स्थानीय अस्पताल ने भी इस घटना में जान गंवाने वालों की पुष्टि की है।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नासेर मेडिकल कॉम्प्लेक्स के एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि राफा में सहायता वितरण केंद्र के पास इजरायली गोलीबारी में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। साथ ही, 27 मई से अब तक अमेरिका के समर्थन से संचालित सहायता केंद्रों के आसपास कम से कम 118 फिलिस्तीनी नागरिक अपनी जान गंवा चुके हैं।
इजरायल की सेना ने गाजा से थाईलैंड के एक बंधक का शव बरामद किया है। आईडीएफ के अनुसार, यह व्यक्ति 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकवादियों द्वारा कब्जा लिया गया था। उस दिन हमास ने इजरायल में 1200 लोगों की हत्या की थी और 238 इजरायली नागरिकों के साथ-साथ कुछ विदेशी नागरिकों को भी बंदी बना लिया था। इसके जवाब में, इजरायली सेना गाजा पर लगातार हमले कर रही है।
19 जनवरी 2025 को गाजा और हमास के बीच कतर की मध्यस्थता से युद्धविराम हुआ था। हालांकि, इसके बाद हमास ने बंधकों की रिहाई के लिए कुछ शर्तें रखीं। इन शर्तों के पूरे न होने पर उसने बंधकों को छोड़ने से इनकार कर दिया। इसके जवाब में इजरायली सेना ने गाजा में दोबारा जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी। अब सेना ने गाजा के कई इलाकों पर पूरी तरह से नियंत्रण स्थापित कर लिया है।
अटैक करने जा रही थी रूसी सेना, उससे पहले ही यूक्रेन ने बरसा दिए बम; ट्रंप ने दिया चौंकाने वाला बयान
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को जानकारी दी कि थाईलैंड के नागरिक नट्टापोंग पिंटा का शव एक विशेष सैन्य अभियान के तहत बरामद किया गया है। सरकार ने बताया कि उन्हें युद्ध की शुरुआत में किबुत्ज निर ओज से अगवा कर लिया गया था और कैद के दौरान उनकी मौत हो गई थी। रक्षा मंत्री के अनुसार, उनका शव गाजा के राफा इलाके से मिला है। पिंटा इजरायल में कृषि कार्य के लिए आए थे। वर्तमान में गाजा में 55 बंधक शेष हैं, जिनमें से इजरायली अधिकारियों का मानना है कि आधे से अधिक की मृत्यु हो चुकी है।