तस्वीर में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और इसराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
तेल अवीव: गाजा युद्ध विराम वार्ता के लिये अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का तेल अवीव की यात्रा असराइल की ओर से सफल रहा। अब देखते हैं कि हमास की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है। दरअस, गाजा युद्ध विराम के इसराइल अमेरिका के प्रस्तावों को मान लिया है। वहीं ब्लिंकन बोले कि अब हमास की बारी है। फिलिस्तीन के इस समूह को भी प्रस्ताव पर सहमत होना चाहिए।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को कहा कि इसराइल ने गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर गतिरोध दूर करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और उन्होंने हमास से भी ऐसा ही करने का आह्वान किया।
अगला टार्गेट यूक्रेन और रूस
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या इसराइल ने चरमपंथी समूह द्वारा जताई गई चिंताओं पर ध्यान दिया है या नहीं। दिन में इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ ढाई घंटे की बैठक के बाद ब्लिंकन का यह बयान आया है और मंगलवार को उनके मिस्र की यात्रा पर जाने की उम्मीद है। अमेरिका, मिस्र और कतर ने समझौता कराने के लिए कई महीने प्रयास किए, लेकिन वार्ता में बार-बार गतिरोध आते रहे।
हमास के जवाब का इंतजार
ब्लिंकन ने कहा कि यह नहीं बताया कि इस समझौता प्रस्ताव में गाजा के अंदर दो रणनीतिक गलियारों पर नियंत्रण की इसराइल की मांगों को माना गया है या नहीं। इस बारे में हमास ने कहा कि यह वार्ता शुरू ही नहीं हो पाई है। ब्लिंकन ने कहा, आज प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ एक बेहद सकारात्मक बैठक में उन्होंने प्रस्ताव का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हमास का भी इस पर सहमत होना महत्वपूर्ण है।
हां कहने का समय
ब्लिंकन ने कहा कि यह बंधकों को घर वापस लाने, युद्धविराम प्राप्त करने और सभी को स्थायी शांति और सुरक्षा के बेहतर रास्ते पर लाने का शायद सबसे अच्छा, शायद आखिरी अवसर है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी लोग हां कहें और ना कहने के लिए कोई बहाना न खोजें।
Met with @IsraeliPM Netanyahu to discuss efforts to de-escalate tensions and reach an agreement on the ceasefire and hostage release deal. I reaffirmed our ironclad commitment to Israel’s security and discussed how any escalation is in no party’s interest. pic.twitter.com/nitptDlnmF
— Secretary Antony Blinken (@SecBlinken) August 19, 2024
सीएनएन रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लिंकन ने कहा कि अब समय आ गया है कि इसे पूरा किया जाए। यह सुनिश्चित करने का भी समय आ गया है कि कोई भी ऐसा कदम न उठाए जिससे यह प्रक्रिया पटरी से उतर जाए।
स्थितियां हो सकती हैं सामान्य
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एंटनी ब्लिंकन ने इस समय की तात्कालिकता को रेखांकित किया। इस बात पर जोर देते हुए कि बीच में ऐसी घटनाएं आती हैं जो चीजों को और भी मुश्किल बना सकती हैं, मगर असंभव नहीं। उन्होंने आगे कहा हमने इस पूरी प्रक्रिया में इसका अनुभव किया है, इसलिए अब इसकी सख्त जरूरत है।
इसराइली कार्यालय ने क्या कहा
इसराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने घोषणा की कि सोमवार को शीर्ष अमेरिकी राजनयिक और नेतन्याहू के बीच तीन घंटे की बैठक के बाद इसराइल ने ब्रिजिंग प्रस्ताव पर सहमति जताई है। दोनों पक्षों ने बैठक को रचनात्मक बताया।
40 हजार लोगों की मौत
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य पूर्व में इसराइल पर संभावित ईरानी हमले की आशंका की वजह से मध्यस्थों ने प्रयास तेज कर दिए हैं। साथ ही इसराइल और हमास के बीच युद्ध छिड़ने के बाद से गाजा में मरने वालों की संख्या कथित तौर पर 40,000 तक पहुंच गई है।