
करोड़पति उम्मीदवार (सौ. AI Generated)
Kalyan Dombivli News In Hindi: कल्याण महानगरपालिका (केडीएमसी) चुनाव इस बार सिर्फ वार्ड और दलों की लड़ाई नहीं रह गई है, बल्कि यह चुनाव दौलत, शिक्षा और सियासी विरासत के दिलचस्प टकराव का अखाड़ा बन गया है।
चुनाव मैदान में उत्तरे 490 उम्मीदवारों में जहां 10 उम्मीदवार करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, वहीं कई ऐसे चेहरे भी हैं जिनकी कुल संपत्ति कुछ लाख रुपये तक सीमित है। यह पूरा ‘सियासी प्रोफाइल’ उम्मीदवारों के शपथ पत्रों से सामने आया है, जिसने मतदाताओं के बीच नई बहस छेड़ दी है।
केडीएमसी चुनाव की सबसे रोचक तस्वीर शैक्षणिक विविधता की है। किसी उम्मीदवार की पढ़ाई सातवीं या दसवीं तक सीमित है, तो कोई स्नातक, वकील या तकनीकी क्षेत्र का जानकार है। मतदाता अब यह सवाल उठाने लगे हैं कि नगरसेवक बनने के लिए डिग्री ज्यादा जरूरी है या जमीन से जुड़ा अनुभव ?
शिक्षा और अनुभव की यह जुगलबंदी इस चुनाव को खास बना रही है। शपथपत्र बताते हैं कि अधिकांश उम्मीदवार निर्माण व्यवसाय, ठेकेदारी, उद्योग, होटल-रेस्तरां, पर्यटन और वकालत से जुड़े हैं। करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में कल्याण शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व नगरसेवक वरुण पाटील सबसे आगे हैं, जिनकी घोषित संपत्ति 39.72 करोड़ रुपये है। उनके बाद भाजपा नेता श्यामल गायकर (26.74 करोड़) और शिवसेना (शिंदे गुट) के पूर्व नगरसेवक महेश पाटील (26.36 करोड़) जैसे नाम शामिल हैं।
आम आदमी भी लगा कतार में
चुनाव सिर्फ करोड़पतियों तक सीमित नहीं है। बड़ी संख्या में ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिनकी संपत्ति 5 लाख से 60 लाख रुपये के बीच है। ये उम्मीदवार खुद को आम नागरिक का प्रतिनिधि बताकर जनता के बीच जा रहे हैं और ‘कम संपत्ति, ज्यादा ईमानदारी’ को अपना चुनावी हथियार बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- Kalyan Dombivli में मौसम के दो रंग, सुबह ठंड, दोपहर में गर्मी से बढ़ी परेशानी
ठाणे से नवभारत लाइव के लिए हरिप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट






