भारतीय सांसदों का दल पहुंचा न्यूयॉर्क, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Indian MP New York visit: संयुक्त राष्ट्र महासभा की 80वीं सत्र के लिए भारतीय सांसदों का एक बहु-पक्षीय प्रतिनिधिमंडल न्यूयॉर्क पहुंच चुका है। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीजेपी के सांसद पी.पी. चौधरी कर रहे हैं और यह दल 14 अक्टूबर तक न्यूयॉर्क में रहेगा चौधरी के नेतृत्व में यह दल बीजेपी के अनिल बलूनी, निशिकांत दुबे और उज्ज्वल निकम, कांग्रेस के विवेक तन्खा और कुमारी शैलजा, समाजवादी पार्टी के राजीव राय और आरएसपी के एन.के. प्रेमचंद्रन समेत अन्य सांसदों को शामिल करता है। अधिकारियों के अनुसार, इस प्रतिनिधिमंडल में कुल 15 सांसद शामिल हैं।
सांसद पुरंदेश्वरी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां सदस्य देश शांति, सुरक्षा, मानवाधिकार, विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग जैसे वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हैं। मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और इस वैश्विक चर्चा में सक्रिय योगदान देने के लिए उत्साहित हूं। वहीं मऊ के घोसी लोकसभा सीट से सपा सांसद राजीव राय भी इसमें शामिल हैं बता दें कि राजीव राय ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार की ओर से हाल ही में भेजे संसदीय प्रतिनिधि मंडल में 5 देशों का दौरा किया था।
आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, यह गैर-आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल सांसदों को संयुक्त राष्ट्र के सत्रों में भाग लेने, भारत के स्थायी मिशन के साथ संवाद करने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की आवाज उठाने का अवसर देता है। यह कदम भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका और संसदीय कूटनीति के महत्व को दर्शाता है। समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने बताया कि इस अनौपचारिक प्रतिनिधिमंडल में कई राजनीतिक दलों के सदस्य शामिल हैं, जिससे भारत की संसदीय विविधता का संतुलित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होता है।
यह भी पढ़ें:- बर्फीले तूफान में बाल-बाल बची हाइकर्स की जिंदगी, माउंट एवरेस्ट से निकाले गए सुरक्षित बाहर
भारतीय सांसद न्यूयॉर्क इस लिए पहुंचे हैं ताकि वे भारत की तरफ से संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में हिस्सा ले सकें। UNGA वह प्रमुख मंच है जहां दुनिया के 193 सदस्य देश समान रूप से अपनी राय रखते हैं और महत्वपूर्ण फैसले लिए जाते हैं। यहां वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होती है, प्रस्ताव पारित किए जाते हैं और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने वाली विशेष समितियों का संचालन भी होता है। भारत लंबे समय से अपने संसदीय प्रतिनिधिमंडल को UNGA भेजता रहा है। पहले इस मंच पर लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे वरिष्ठ नेता भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।